/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bhopal-contractor-shivan-gupta-suicide-online-game-aviator-debt-hindi-news-zvj-2025-12-19-23-12-07.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Bhopal Contractor Suicide Case Online Gaming Addiction: राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेमिंग की जानलेवा लत का एक खौफनाक मामला सामने आया है। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी 32 वर्षीय ठेकेदार शिवान गुप्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट ने सबको चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने 'एविएटर' (Aviator) जैसे ऑनलाइन गेम (online game) में करीब 30 लाख रुपए हारने और उसके कारण बढ़े कर्ज के दबाव को अपनी मौत की वजह बताया है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजन सदमे में हैं।
ऑनलाइन गेमिंग और उधारी ने ले ली जान
अयोध्या नगर थाने के पीछे शारदा नगर में रहने वाले शिवान गुप्ता पेशे से मकान बनाने के ठेकेदार थे। शुक्रवार को उनका शव बिजनेस पार्क स्थित घर में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सुसाइड नोट में बयां किया कर्ज का बोझ
पुलिस को शिवान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज और तनाव का जिक्र है। शिवान ने लिखा है कि वह ऑनलाइन गेम 'एविएटर' खेलने का आदी हो गया था। इसी लत के चक्कर में उसने बाजार से ऊंचे ब्याज पर उधार लेकर करीब 30 से 35 लाख रुपए गेम में लगा दिए और सब हार गया। लाखों की रकम गंवाने के बाद लेनदार उस पर रकम लौटाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे वह भारी मानसिक तनाव में था।
bhopal news, bhopal contractor shivan gupta suicide, bhopal contractor suicide case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें