Advertisment

ऑनलाइन गेमिंग का खूनी खेल: एविएटर गेम में 30 लाख हारने के बाद ठेकेदार ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में ठेकेदार शिवान गुप्ता ने ऑनलाइन गेम 'एविएटर' में लाखों रुपए हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में कर्ज और तनाव का जिक्र है।

author-image
Vikram Jain
bhopal contractor shivan gupta suicide online game aviator debt hindi news zvj

सांकेतिक फोटो।

Bhopal Contractor Suicide Case Online Gaming Addiction: राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेमिंग की जानलेवा लत का एक खौफनाक मामला सामने आया है। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी 32 वर्षीय ठेकेदार शिवान गुप्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट ने सबको चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने 'एविएटर' (Aviator) जैसे ऑनलाइन गेम (online game) में करीब 30 लाख रुपए हारने और उसके कारण बढ़े कर्ज के दबाव को अपनी मौत की वजह बताया है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजन सदमे में हैं।

Advertisment

ऑनलाइन गेमिंग और उधारी ने ले ली जान

अयोध्या नगर थाने के पीछे शारदा नगर में रहने वाले शिवान गुप्ता पेशे से मकान बनाने के ठेकेदार थे। शुक्रवार को उनका शव बिजनेस पार्क स्थित घर में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल की जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें एवीएटर गेम खेलने की लत और लेनदारों के दबाव में आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र था। पता चला है कि लाखों की रकम गंवाने के बाद ठेकेदार तनाव में था। 

ठेकेदार को एवीएटर गेम खेलने की लत लग गई थी। उसने लोगों से पैसा उधार लिया था।

ये खबर भी पढ़ें... वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका

सुसाइड नोट में बयां किया कर्ज का बोझ

पुलिस को शिवान के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज और तनाव का जिक्र है। शिवान ने लिखा है कि वह ऑनलाइन गेम 'एविएटर' खेलने का आदी हो गया था। इसी लत के चक्कर में उसने बाजार से ऊंचे ब्याज पर उधार लेकर करीब 30 से 35 लाख रुपए गेम में लगा दिए और सब हार गया। लाखों की रकम गंवाने के बाद लेनदार उस पर रकम लौटाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे वह भारी मानसिक तनाव में था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... धार के होटल में TI का शव मिलने से हड़कंप: बेड पर फैला था खून, उर्स ड्यूटी पर खरगोन से आए थे, जांच में जुटी पुलिस

घर में चल रही थी शादी की बात

युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शिवान की उम्र 32 वर्ष थी और घरवाले उसके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। परिवार को भनक तक नहीं थी कि शिवान कब ऑनलाइन गेमिंग के इस जाल में फंस गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा इतना बड़ा और आत्मघाती कदम उठा लेगा।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर हाईकोर्ट में 20 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 24 से अवकाश, नए साल में इस डेट से शुरू होगा कामकाज

Advertisment

पुलिस की फॉरेंसिक जांच जारी

अयोध्या नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान कराएगी। साथ ही, शिवान के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन-किन लोगों से कितना कर्ज लिया था और वह कौन से गेमिंग ऐप्स के जरिए पैसे हार रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... नन्ही इच्छिता की भावुक गुहार का बड़ा असर: अब बनेगा 'सचिन तेंदुलकर मार्ग', छात्रा के वीडियो के बाद हरकत में आया ग्वालियर प्रशासन

bhopal news, bhopal contractor shivan gupta suicide, bhopal contractor suicide case, Suicide after losing 30 lakh in online game, Bhopal Contractor Suicide, Online Gaming Addiction, Aviator Game Fraud, Bhopal Crime news, bhopal Shivan Gupta suicide case, Suicide Note, Bhopal Police, Online Betting Loss

Advertisment
bhopal news bhopal police suicide note Bhopal Crime News online gaming addiction bhopal contractor shivan gupta suicide bhopal contractor suicide case Suicide after losing 30 lakh in online game Bhopal Contractor Suicide Aviator Game Fraud bhopal Shivan Gupta suicide case Online Betting Loss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें