Advertisment

दतिया कलेक्टर का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन: पटवारी को किया सस्पेंड, बोले-नहीं चाहिए नेताओं के लिए काम करने वाले कर्मचारी

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बसई कस्बे में जनसुनवाई के दौरान नाली विवाद में गलत जानकारी देने और नेताओं के दबाव में काम करने के आरोपी पटवारी सतेंद्र शर्मा को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।

author-image
Vikram Jain
Datia Collector Swapnil Wankhede Suspended Patwari

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के कड़े तेवर का वीडियो वायरल।

Datia Collector Swapnil Wankhede Suspended Patwari: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े इन दिनों अपने कड़े प्रशासनिक तेवरों के कारण सुर्खियों में हैं। बुधवार को बसई कस्बे में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर का रौद्र रूप देखने को मिला। ग्रामीणों द्वारा नाली पर अतिक्रमण और जलभराव की शिकायत पर जब पटवारी ने गोलमोल जवाब दिया, तो कलेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दे दिया।

Advertisment

कलेक्टर ने तहसीलदार को भी चेतावनी दी कि यदि समस्या आज हल नहीं हुई, तो अगला नंबर उनका होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन को जनता के लिए काम करने वाले कर्मचारी चाहिए, नेताओं की जी-हजूरी करने वाले नहीं। अब कलेक्टर के 'ऑन द स्पॉट' एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जनसुनवाई में एक्शन में दिखे कलेक्टर

दरअसल, दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े बुधवार को बसई कस्बे में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। यहाँ सैकड़ों ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर आए थे। इसी दौरान एक नाली निर्माण और उस पर हुए अवैध कब्जे का मामला सामने आया, नाली के मामले में कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई।

ग्रामीणों ने शिकायत की कि बसई की मुख्य सड़क पर बनी नाली तिरछी है और कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर कब्जा करके मकान बना लिए हैं। इसके कारण पूरे इलाके में जलभराव रहता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पटवारी सतेंद्र शर्मा ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और हमेशा नाली को 'तिरछी' बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

Advertisment

पटवारी का गोलमोल जवाब, भड़क उठे कलेक्टर

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जब कलेक्टर ने पटवारी से जवाब मांगा, तो पटवारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कलेक्टर ने वहीं सबके सामने फटकार लगाते हुए कहा, "ये नौकरी में रहने लायक नहीं है, इसको तुरंत सस्पेंड करो।" उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी जगह किसी ईमानदार कर्मचारी को लाएं और ध्यान रखें कि नया पटवारी नेताओं के इशारे पर नहीं बल्कि नियम और कानून के अनुसार काम करे।

Datia Collector Swapnil Wankhede
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने पटवारी को लगाई फटकार।

हम जनता के लिए काम करते हैं...

कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पटवारी से कहा- ''अगर पुलिसवाले बोल रहे हैं, सब लोग बोल रहे हैं कि नाली थी वहां और तुम बोल रहे हो कि नाली नहीं थी, नेताओं के लिए काम नहीं करते हम, जनता के लिए काम करते हैं, जनता के लिए काम करना चाहिए, तुम्हें समझ नहीं आता है, अब ऑर्डर जारी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...गुना के BJP विधायक का अजीब बयान: विकास के सवाल पर भड़के पन्नालाल शाक्य, बोले- इंचीटेप से नापकर बताऊंगा कितना विकास हुआ

Advertisment

तहसीलदार को भी सख्त चेतावनी

कलेक्टर की नाराजगी केवल पटवारी तक सीमित नहीं रही। उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार को भी कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिया कि नाली की समस्या का निराकरण आज ही होना चाहिए। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा, "अगर आज शाम तक समस्या हल नहीं हुई, तो तहसीलदार के निलंबन की फाइल भी तैयार कर दी जाएगी।"

जनसुनवाई में कलेक्टर के फटकार और सख्ती के बाद अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अब कलेक्टर के एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...  रीवा में घूसखोर RI गिरफ्तार : जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 5 हजार, लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... सीहोर में स्टेट GST की रेड: सरिया-सीमेंट कारोबारी के ठिकानों पर छापा, बिल, वाउचर और कंप्यूटर रिकॉर्ड खंगाल रहे अधिकारी

ये खबर भी पढ़ें... सिमको आर्गेनिक्स फर्जीवाड़ा केस में फैसला: नकली दवा बनाने और बेचने वालों को मिली सजा, 3 साल की जेल और जुर्माना

IAS Swapnil Wankhede, Datia news, Datia Collector Swapnil Wankhede, Datia Patwari Suspension

Advertisment
Datia news IAS Swapnil Wankhede Datia Collector Swapnil Wankhede Datia Patwari Suspension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें