/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/guna-bjp-mla-pannalal-shakya-controversial-statement-on-development-inchitape-hindi-news-zvj-2025-12-17-19-57-13.jpg)
Guna BJP MLA Pannalal Shakya।
Guna BJP MLA Pannalal Shakya Inchitape Statement: मध्यप्रदेश की राजनीति में अपने बेबाक और अक्सर विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले गुना विधायक पन्नालाल शाक्य (BJP MLA Pannalal Shakya) ने एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है। राजधानी भोपाल में जब पत्रकारों ने उनसे पिछले दो साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा, तो विधायक ने सीधा जवाब देने के बजाय इंचीटेप का राग अलापना शुरू कर दिया। उनके इस तंज भरे अंदाज ने पत्रकारों को हैरान कर दिया। उनके इस व्यवहार से सियासी गलियारों में नई बहस छिड़ गई है।
पत्रकारों के सवाल पर हुए आगबबूला
बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। ताजा मामला भोपाल का है, जहां पत्रकारों ने विधायक से गुना और प्रदेश में हुए पिछले दो साल के विकास को लेकर सवाल किया था।
जैसे ही पत्रकारों ने विकास कार्यों पर सवाल दागना शुरू किया, पन्नालाल शाक्य का पारा चढ़ गया। उन्होंने झल्लाते हुए कहा, "सुनो, मैं अभी एमएलए रेस्ट हाउस जा रहा हूं, वहां से इंचीटेप लेकर आऊंगा, फिर नापकर बताऊंगा कि कितना विकास हुआ है।" उन्होंने बार-बार दोहराया कि "अभी मेरे पास इंचीटेप नहीं है," जिसका सीधा अर्थ विकास को लेकर किया गया एक तीखा कटाक्ष माना जा रहा है।
बयानों से पुराना नाता
गुना विधानसभा सीट से बीजेपी के पन्नालाल शाक्य की यह नाराजगी कोई नई बात नहीं है। कुछ समय पहले गुना में खाद की भारी किल्लत के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने ही जिला कलेक्टर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। सियासी जानकारों का मानना है कि 'इंचीटेप' वाला बयान देकर उन्होंने प्रशासनिक सुस्ती और कागजी विकास पर निशाना साधा है।
अब उनका यह 'इंचीटेप' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब प्रदेश का विकास मीटर में नहीं बल्कि इंचीटेप से नापा जाएगा?
Guna BJP MLA Pannalal Shakya, Guna MLA Statement, Madhya Pradesh news, MP Politics, MP Development, Guna News, BJP MLA Pannalal Shakya Inchitape Statement, bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें