/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/rewa-revenue-inspector-arrested-while-taking-bribe-lokayukt-action-hindi-news-zvj-2025-12-17-20-24-22.jpg)
रीवा में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार।
Rewa Revenue Inspector Rishwat Case Lokayukt Action: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला रीवा से सामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पूरा मामला सेमरिया तहसील अंतर्गत शाहपुर सर्किल का है। आरोपी ने भूमि के सीमांकन के एवज में किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय और राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रीवा: राजस्व निरीक्षक 3 हजार की रश्वित लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,भूमि सीमांकन के एवज में मांगी थी रिश्वत#RewaNews#BriberyCase#Corruption#RevenueInspector#VigilanceAction#LandDemarcation#MadhyaPradeshpic.twitter.com/9k59fm65yi
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 17, 2025
सीमांकन के बदले मांगी थी 5 हजार की घूस
जानकारी के अनुसार, फरियादी किसान इंद्रमणि शुक्ला अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। इस कार्य के एवज में सेमरिया तहसील के शाहपुर सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रामकृपाल रावत ने उनसे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मजबूर होकर किसान ने सौदा तय किया और पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपए आरोपी को एडवांस दे दिए।
लोकायुक्त ने ऐसे बिछाया जाल
जब आरोपी आरआई ने शेष 3 हजार रुपए के लिए दबाव बनाया, तो फरियादी इंद्रमणि शुक्ला ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज करा दी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और मामला सही पाए जाने पर आरोपी अधिकारी को रंगे पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को जैसे ही आरोपी आरआई ने फरियादी से शेष 3 हजार रुपए लिए, पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला: कॉन्स्टेबल का पकड़ा गिरेबान, बीच सड़क दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार
केमिकल टेस्ट में रंगे हाथ आए नजर
गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी राजस्व निरीक्षक के हाथ धुलवाए गए, तो केमिकल के कारण पानी का रंग गुलाबी हो गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उसने रिश्वत के नोटों को छुआ था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कागजी कार्रवाई जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... Seoni Rishwat Case: फिर लोकायुक्त के शिकंजे में रिश्वतखोर, सिवनी में 15 हजार की रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस
ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Bribe Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब विदिशा में रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर, रोड निर्माण के बिल पास करने मांगी थी घूस
ये खबर भी पढ़ें... CGST का AC गिरफ्तार: जबलपुर में CBI ने सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर को घूस लेते पकड़ा, होटल व्यवसायी से मांगे थे 10 लाख
Rewa news, Revenue Inspector bribe case, Rewa Rishwat Case, Rewa Lokayukt Action, Rewa Lokayukt, Rewa RI arrested bribe Rewa Lokayukta
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें