Advertisment

रीवा में घूसखोर RI गिरफ्तार : जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे 5 हजार, लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब लोकायुक्त ने रीवा में राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Rewa Revenue Inspector arrested while taking bribe Lokayukt Action hindi news zvj

रीवा में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार।

Rewa Revenue Inspector Rishwat Case Lokayukt Action: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला रीवा से सामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पूरा मामला सेमरिया तहसील अंतर्गत शाहपुर सर्किल का है। आरोपी ने भूमि के सीमांकन के एवज में किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय और राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisment

सीमांकन के बदले मांगी थी 5 हजार की घूस

जानकारी के अनुसार, फरियादी किसान इंद्रमणि शुक्ला अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। इस कार्य के एवज में सेमरिया तहसील के शाहपुर सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रामकृपाल रावत ने उनसे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मजबूर होकर किसान ने सौदा तय किया और पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपए आरोपी को एडवांस दे दिए।

लोकायुक्त ने ऐसे बिछाया जाल

जब आरोपी आरआई ने शेष 3 हजार रुपए के लिए दबाव बनाया, तो फरियादी इंद्रमणि शुक्ला ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज करा दी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और मामला सही पाए जाने पर आरोपी अधिकारी को रंगे पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद बुधवार को जैसे ही आरोपी आरआई ने फरियादी से शेष 3 हजार रुपए लिए, पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।

Advertisment

केमिकल टेस्ट में रंगे हाथ आए नजर

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी राजस्व निरीक्षक के हाथ धुलवाए गए, तो केमिकल के कारण पानी का रंग गुलाबी हो गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उसने रिश्वत के नोटों को छुआ था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कागजी कार्रवाई जारी है। (Rewa Rishwat Case)

Rewa Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें