Advertisment

Katju Hospital Bhopal: काटजू अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर और आया को इस्तेमाल किए ग्लव्स दोबारा पहनने के निर्देश, दस्तानों की कमी का हवाला

राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल में ग्लव्स की कमी बताकर नर्सिंग स्टाफ को इस्तेमाल किए ग्लव्स दोबारा पहनने का आदेश, मरीजों की सुरक्षा पर सवाल।

author-image
Wasif Khan
bhopal news (1)

Katju Hospital Bhopal: भोपाल के शासकीय डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा से जुड़ा एक प्रशासनिक आदेश विवाद का कारण बन गया है। अस्पताल में सर्जिकल ग्लव्स की कमी का हवाला देते हुए नर्सिंग ऑफिसर, आया और वार्ड बॉय को इस्तेमाल हो चुके ग्लव्स फिर से पहनने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Nursing Admission Process: M.Sc. नर्सिंग में एडमिशन मामला, HC ने MPNRC के वकील को 15 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने के दिए निर्देश

ग्लव्स की कमी बताकर जारी हुआ आदेश

अस्पताल की नोडल ऑफिसर डॉ. रचना दुबे ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सर्जिकल ग्लव्स का उपयोग केवल मरीज के आंतरिक परीक्षण के समय किया जाए। सामान्य कार्यों के दौरान पुराने इस्तेमाल किए गए ग्लव्स का ही उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि स्टॉक में सर्जिकल ग्लव्स की भारी कमी है, इसलिए उनका सीमित उपयोग जरूरी है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र

Advertisment

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

डॉ. रचना दुबे, अपर मुख्य सचिव (ACS) संजय दुबे की पत्नी हैं, जिस वजह से यह आदेश और ज्यादा चर्चा में आ गया है। मामले पर सीएमएचओ (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि उन्हें इस आदेश की पूरी जानकारी नहीं है और दस्तावेज देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई

मेडिकल एक्सपर्ट ने जताई आपत्ति

मेडिसिन एक्सपर्ट का कहना है कि यह निर्देश मरीज और हेल्थ केयर वर्कर्स दोनों के लिए जोखिम भरा है। उनके मुताबिक ग्लव्स सिर्फ आंतरिक जांच ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग, चर्म रोग के मरीजों की जांच, आईसीयू (ICU), कैजुअल्टी और ऑपरेशन थिएटर से जुड़े कई कार्यों में जरूरी होते हैं। ऐसे में इस्तेमाल किए ग्लव्स दोबारा पहनने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

Advertisment
bhopal bhopal news katju hospital bhopal Katju Hospital Bhopal news bhopal news hindi bhopal news hindi news kailash nath katju hospital bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें