Advertisment

SAF TA Scam: जबलपुर SAF बटालियन में 2 करोड़ का TA घोटाला, 7 साल की नौकरी, खाते में 55 लाख, जांच के घेरे में 20 से ज्यादा जवान

जबलपुर की 6वीं SAF बटालियन में 2 करोड़ से अधिक का TA घोटाला सामने आया है। जांच में 20–25 आरक्षकों के नाम आए हैं। कई जवानों के खाते में वेतन से 200 गुना ज्यादा रकम मिली। मामले में जांच तेज हो गई है।

author-image
Vikram Jain
jabalpur saf battalion ta scam two crore investigation raises 25 accused hindi news zvj

Jabalpur SAF 6th BattalionTA Scam: जबलपुर की 6वीं एसएएफ (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) बटालियन में हुए करोड़ों के ट्रैवलिंग अलाउंस (Traveling Allowance) घोटाले ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। शुरुआती जांच में जहां सिर्फ 10–12 लोग शामिल थे, वहीं अब आरक्षकों की संख्या बढ़कर 25 के पार पहुंच गई है। कुछ जवानों के खातों में सैलरी की तुलना में कई गुना ज्यादा रकम मिली है। 

Advertisment

हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ सालों की नौकरी वाले जवानों की बैंक खाते में लाखों रुपए मिले। इस बड़े टीए घोटाले में फंसने के बाद एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली, जबकि एक आरोपी फरार होकर शादी रचा चुका है। अब मामले में कलेक्टर और SAF कमांडेंट ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच तेज कर दी है। 20 से अधिक जवानों के खाते फ्रीज किए गए हैं।

SAF बटालियन में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर

जबलपुर की 6वीं SAF बटालियन में यात्रा भत्ता (TA) घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुरुआत में 10–12 कर्मियों का नाम सामने आया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, 20–25 आरक्षक और प्रधान आरक्षक इसके घेरे में आ गए हैं। कई जवानों के खातों में उनकी सैलरी से 200 गुना ज्यादा तक रकम जमा मिली है।

7 साल की नौकरी और बैंक खाते में 55 लाख

जांच में सामने आया कि कॉन्स्टेबल अभिषेक झारिया के खाते में 582 TA बिलों के जरिए चकित कर देने वाले 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। हैरानी की बात यह है कि उसकी 7 साल की पूरी सैलरी और एरियर मिलाकर भी कुल रकम 26 लाख से ज्यादा नहीं बनती। रकम में इस असामान्य अंतर ने अधिकारियों के कान खड़े कर दिए। घोटाले का असली खेल तब उजागर हुआ, जब स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ने बैंक खातों की जांच की और इस भारी-भरकम भुगतान का खुलासा हुआ।

Advertisment

एक ने की आत्महत्या, दूसरे फरार होकर रचाई शादी

यात्रा भत्ता घोटाला उजागर होने के बाद आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई। आरक्षक सत्यम और अभिषेक को निलंबित कर दिया गया। आरोपों और बढ़ते दबाव के बीच अभिषेक ने 12 नवंबर को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिससे पूरा विभाग हैरान रह गया। 

वहीं दूसरी तरफ, सत्यम शर्मा, जो घोटाले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जांच शुरू होते ही गायब हो गया। कुछ समय बाद उसकी छिंदवाड़ा में होने वाली शादी का कार्ड सामने आया, जिसमें 22 नवंबर की तारीख थी।

सत्यम ने अपनी शादी की जानकारी विभाग को नहीं दी थी। अब उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ गुमशुदगी और फरारी दोनों मामलों में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Advertisment

भत्ते के नाम पर करोड़ों का खेल!

अब तक की जांच में यह पाया गया कि कई जवानों को केवल यात्रा भत्ते के नाम पर 10–10 लाख रुपए का भुगतान किया गया। SAF में आरक्षक का शुरुआती वेतन 23–25 हजार होता है, लेकिन कई जवानों के खाते में वेतन से कई गुना अधिक भुगतान मिला है।

स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल की जांच में ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए कि अधिकारी भी हैरान रह गए। जांच में पाया गया कि कई आरक्षकों के बैंक खातों में उनकी मूल सैलरी से 200 गुना अधिक रकम पड़ी थी। सिर्फ TA बिल के जरिए ही 12 आरक्षकों के खातों में 10–10 लाख रुपए से ज्यादा जमा कर दिए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Assault Viral Video: भोपाल फार्मेसी काउंसिल में मारपीट, पीड़ित बोला- प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, अध्यक्ष संजय जैन समेत अन्य पर FIR

Advertisment

एक खाते में बार-बार भुगतान 

स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल की रिपोर्ट में सामने आया कि—

  • अभिषेक झारिया को 2018–19 से अब तक 55 लाख TA दिए गए।
  • नीतेश पटेल को 335 TA देयकों से 30.51 लाख मिले।

कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनका ट्रांसफर दूसरे जिलों में हो चुका है। उन्हें नोटिस देकर बुलाया जा रहा है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, 6वीं बटालियन SAF रांझी, जबलपुर में यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता और FVC देयकों के नाम पर कर्मचारियों को निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक भुगतान किया जाता रहा। यह गड़बड़ी लंबे समय तक बिना पकड़े चलती रही और बाद में सामने आए आंकड़ों ने विभाग में हलचल मचा दी।

ये खबर भी पढ़ें...  Gwalior News: फर्जी डीएड अंकसूची का मामला थाने से गायब, 33 शिक्षकों पर ढाई साल से कार्रवाई नहीं, RTI एक्टिविस्ट ने पुलिस पर उठाए सवाल

Jabalpur private schools and book shops will no longer be able to force  students collector ordered ANN | Jabalpur: निजी स्कूलों और किताब दुकानदारों  की नहीं चलेगी मनमानी, कलेक्टर के आदेश से

कलेक्टर और SAF कमांडेंट ने बनाई जांच टीम

घोटाले की गंभीरता बढ़ने पर SAF कमांडेंट सिद्धार्थ चौधरी ने 3 सदस्यीय जांच टीम बनाकर 20 से अधिक आरोपियों के बयान दर्ज किए। साथ ही कोष लेखा विभाग ने पूरा मामला जबलपुर कलेक्टर को भेज दिया। इसके बाद जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिला पंचायत CEO के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है।

टीम को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। कोष लेखा विभाग ने कलेक्टर को भेजे पत्र में पूरे मामले की गहराई से जांच कर तथ्य सामने लाने की मांग की है। मामले में 20 से ज्यादा आरक्षकों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Shahdol Constable Suspend: शहडोल में दो रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल पर एसपी की कार्रवाई, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवक से वसूले थे 3 लाख, सस्पेंड

घोटाले का मास्टरमाइंड कौन?

जांच में खुलासा हुआ कि SAF का बाबू सत्यम शर्मा ही घोटाले का मास्टरमाइंड है। वह 50% कमीशन पर TA राशि ट्रांसफर करवाता था। पकड़े जाने से बचने के लिए कैश में हिस्सा लेता था। उसके खाते में जांच के दौरान सिर्फ 2.60 लाख मिले, बाकी रकम कैश में ले चुका था। फिलहाल मामले में कलेक्टर और SAF कमांडेंट ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच तेज कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...  Malhargarh Police Station Mandsaur: मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में की घोषणा

इस खबर से जुड़े 5 FAQ

SAF यात्रा भत्ता घोटाला क्या है?
यह मामला 6वीं SAF बटालियन, जबलपुर में आरक्षकों के बैंक खातों में उनकी मूल सैलरी से कई गुना अधिक राशि जमा होने से संबंधित है। इसमें यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता और FVC देयकों का दुरुपयोग शामिल है।
इस घोटाले में कितने लोग शामिल पाए गए?
प्रारंभिक जांच में 10–12 लोग संदिग्ध थे, लेकिन जांच बढ़ने पर लगभग 20–25 आरक्षक और प्रधान आरक्षक इसमें फंसे हैं।
अभिषेक झारिया और सत्यम शर्मा के साथ क्या हुआ?
मामले में आरक्षक अभिषेक झारिया ने निलंबन के बाद आत्महत्या कर ली। सत्यम शर्मा जांच शुरू होते ही गायब था और बाद में उनकी छिंदवाड़ा में शादी का कार्ड सामने आया।
जांच किसके द्वारा की जा रही है?
कलेक्टर जबलपुर ने जिला पंचायत CEO के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम गठित की है। साथ ही SAF कमांडेंट ने 3 सदस्यीय आंतरिक जांच टीम बनाई है। दोनों टीमें आरोपियों के बयान और खातों की जांच कर रही हैं।
घोटाले की राशि कितनी है और किस तरह का भुगतान हुआ?
जांच में पाया गया कि कुछ आरक्षकों के खातों में उनकी सैलरी से 200 गुना अधिक राशि जमा हुई। उदाहरण के लिए, अभिषेक झारिया के खाते में TA बिलों के माध्यम से 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए, जबकि उसकी 7 साल की सैलरी और एरियर मिलाकर केवल 26 लाख रुपए बनते हैं।

Jabalpur news, Jabalpur police, Jabalpur SAF 6th Battalion, Jabalpur SAF TA Scam, Travel Allowance Fraud, MP Police, Police Corruption, constable Abhishek Jharia case, constable Satyam Sharma, Salary Discrepancy, Financial Intelligence Cell, Jabalpur collector, MP Police Investigation, special armed forces

mp police Jabalpur Collector jabalpur news jabalpur police police corruption Jabalpur SAF 6th Battalion Jabalpur SAF TA Scam Travel Allowance Fraud constable Abhishek Jharia case constable Satyam Sharma Salary Discrepancy Financial Intelligence Cell special armed forces
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें