Advertisment

Malhargarh Police Station Mandsaur: मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में की घोषणा

मध्यप्रदेश में मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक मिली है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणा की। देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में मल्हारगढ़ को 9वां स्थान मिला है।

author-image
Rahul Garhwal
Malhargarh Police Station 9th rank hindi news

Malhargarh Police Station 9th Rank: मध्यप्रदेश में मंदसौर के मल्हारगढ़ पुलिस स्टेशन ने देश के सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में 9वीं रैंक हासिल की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में DG-IG कॉन्फ्रेंस में देश के टॉप थानों की घोषणा की।

Advertisment

NSA अजीत डोभाल के साथ डिनर

MP के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और कुछ चुनिंदा डीजीपी ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ डिनर पर अहम बातचीत की।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दिए अवॉर्ड

Advertisment

DG IG Conference में देशभर से आए डेलीगेट्स, स्पेशल गेस्ट और मेडल जीतने वाले लोग दोपहर 2:30 बजे पहले सेशन में शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत देश के 3 सबसे अच्छे पुलिस स्टेशनों को सम्मानित करने के साथ हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस थानों को अवॉर्ड दिए।

देशभर के 70 पुलिस थानों का मूल्यांकन

इस साल दिल्ली के गाजीपुर पुलिस स्टेशन को देश का नंबर वन पुलिस स्टेशन चुना गया। दूसरा नंबर अंडमान के पहाड़गांव पुलिस स्टेशन को मिला। तीसरा नंबर कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितल पुलिस स्टेशन को मिला। देशभर के 70 पुलिस स्टेशनों का मूल्यांकन किया गया। टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में मंदसौर का मल्हारगढ़ थाना 9वें नंबर पर रहा।

कई क्राइटेरिया के आधार पर अवॉर्ड

गाजीपुर पुलिस स्टेशन ऑफिसर यू. बाला शंकरन ने बताया कि ये अवॉर्ड कई क्राइटेरिया के आधार पर दिया गया जिसमें स्टेशन के अंदर और बाहर की सफाई, जनता के साथ बातचीत और व्यवहार, केस का समय पर निपटारा, पेंडिंग क्रिमिनल केस और पुलिस टीम का काम और रिस्पॉन्स शामिल हैं। इन सभी पैरामीटर पर गाजीपुर पुलिस स्टेशन को सबसे अच्छा पाया गया।

Advertisment

Mhow sharab vyaprai loot 10 lakh rupees hindi news indore

Mhow Loot: इंदौर के महू में बैंक एक बैंक के सामने 10 लाख रुपये की लूट हो गई। शराब व्यापारी के कर्मचारी बैंक से 10 लाख रुपये लेकर आ रहे थे। अज्ञात बाइक सवारों ने हमला किया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Malhargarh Police Station 9th rank Malhargarh Police Station Mandsaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें