/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/shahdol-1-2025-11-29-08-05-36.jpg)
Shahdol Constable Suspend: शहडोल जिले में पुलिस भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोतवाली में तैनात दो कॉन्स्टेबलों ने एक युवक-युवती की निजता का फायदा उठाकर उनसे तीन लाख रुपए वसूल लिए। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहडोल में SP रामजी श्रीवास्तव ने की कार्रवाई, दो रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल सस्पेंड#Shahdol#PoliceSuspension#Corruption#Blackmail#MadhyaPradesh#SPActionpic.twitter.com/uk4R5uWCIA
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 29, 2025
युवक-युवती का वीडियो बनाकर शुरू हुआ वसूली का खेल
जानकारी के मुताबिक पांडवनगर बीट पर तैनात आरक्षक पप्पू यादव और आलोक मिंज को यह सूचना मिली थी कि पड़ोसी जिले का एक युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ रह रहा है। तीन-चार दिन पहले दोनों आरक्षक वहां पहुंचे और कमरे में उन्हें निजी स्थिति में देखकर मोबाइल फोन से पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/shahdol-news-2025-11-29-11-50-54.jpg)
इसके बाद दोनों ने वीडियो वायरल करने और मामला दर्ज करने की धमकी दी और युवक पर भारी दबाव बनाया। कानूनी कार्रवाई के डर से युवक ने परिचितों से पैसे लेकर लगभग तीन लाख रुपए दोनों को सौंप दिए।
ये भी पढ़ें: Malhargarh Police Station Mandsaur: मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में की घोषणा
एसपी के पास पहुंचा युवक
रकम की अचानक मांग को लेकर युवक के परिचितों को संदेह हुआ। उन्होंने पूरी बात जानने के बाद पीड़ित को सलाह दी कि वह सीधे जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत करे। युवक अपने मोबाइल रिकॉर्डिंग और अन्य प्रमाणों के साथ एसपी रामजी श्रीवास्तव के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई।
एसपी के पास पुहंचा युवक
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने तुरंत दोनों आरक्षकों को बुलाया और उनसे पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने अनभिज्ञता जताई, लेकिन जब उनके सामने साक्ष्य रखे गए तो उन्होंने धमकी देकर पैसे लेने की बात कबूल कर ली।
युवक की शिकायत और साक्ष्यों की पुष्टि के बाद एसपी ने शुक्रवार (28 नवंबर) रात दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस का कहना है कि दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी और जांच में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें