/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/bhopal-pharmacy-council-assault-case-fir-on-president-and-youth-hindi-news-zvj-2025-11-29-16-22-12.jpg)
Bhopal Pharmacy Council Assault Case: राजधानी भोपाल में फार्मेसी काउंसिल कार्यालय के परिसर में युवक के साथ मारपीट का मामला गंभीर रूप ले चुका है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जबकि काउंसिल कर्मचारियों की ओर से युवक पर भी मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल दोनों ही पक्षों की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस विवाद को लेकर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने विरोध जताते हुए अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की थी।
मारपीट का वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस
भोपाल के फार्मेसी काउंसिल ऑफिस में युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ युवक की शिकायत पर मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... NSUI Protest Bhopal: छात्र से मारपीट का विरोध, फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन की नेम प्लेट पर कालिख पोती
पीड़ित युवक का आरोप, प्राइवेट पार्ट पर भी मारा
मारपीट का शिकार युवक तुषार सोनारे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रोते हुए बताया, “मुझे अंदर घसीटकर ले जाया गया, प्राइवेट पार्ट पर मारा गया, ब्लीडिंग हो रही है। वारदात के वक्त मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ देखता रहा। पीड़ित का आरोप है कि अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने मामले में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। अब उसके बयान वायरल होते ही मामला और गरमाया।
/bansal-news/media/post_attachments/63ffa07e-ce8.webp)
क्या है विवाद का असली कारण?
पीड़ित तुषार सोनारे के अनुसार वह पिछले अपने सर्टिफिकेट पर डिजिटल साइन कराने एक महीने से परेशान हो रहा था। वह साइन के लिए काउंसिल कार्यालय के चक्कर काट रहा था। हर बार उसे बगैर साइन लौटना पड़ा। शिकायत के लिए रजिस्ट्रार मैडम से मिलने गया तो वे लंच पर चली गईं और घंटों इंतजार के बाद भी नहीं लौटीं।
युवक ने आगे बताया कि शुक्रवार को जब वह फिर पहुंचा और अधिकारी के केबिन की ओर बढ़ा, तो गार्ड ने उसे रोक लिया। तुषार का आरोप है कि गार्ड ने कॉलर पकड़ा और धक्का दिया। जब उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की तो गार्ड पीछे गिर गया। इसके बाद पूरा स्टाफ बाहर आ गया और उसने उसे घेरकर मारपीट की।
ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Accident Flex Worker: राजधानी में फ्लेक्स लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से घायल
वीडियो रिकॉर्डिंग पर भड़के अधिकारी
तुषार ने बताया कि लगातार परेशान होने के कारण उसने अपनी स्थिति और छात्रों की शिकायतों को वीडियो में रिकॉर्ड किया। जैसे ही अधिकारियों को वीडियो रिकॉर्डिंग की जानकारी हुई, वे नाराज हो गए और बाहर आकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित छात्र और परिवार ने मुख्यमंत्री से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
ये खबर भी पढ़ें... Gwalior News: फर्जी डीएड अंकसूची का मामला थाने से गायब, 33 शिक्षकों पर ढाई साल से कार्रवाई नहीं, RTI एक्टिविस्ट ने पुलिस पर उठाए सवाल
काउंसिल की शिकायत, युवक ने गार्ड को मारा
मामले में फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि युवक ने पहले गार्ड से मारपीट की, जिससे गार्ड के सिर पर चोट आई। उनका कहना है कि युवक ने परिसर में हंगामा कर शासकीय कार्य में बाधा डाली। इसी आधार पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने काउंसिल में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है।
दोनों पक्षों पर FIR दर्ज
मामले में थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि— गार्ड और कर्मचारियों की शिकायत पर युवक तुषार सोनारे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की FIR दर्ज हुई है।
वहीं तुषार की शिकायत पर अध्यक्ष संजय जैन, जितेंद्र और एक अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... Shahdol Constable Suspend: शहडोल में दो रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल पर एसपी की कार्रवाई, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवक से वसूले थे 3 लाख, सस्पेंड
Bhopal tulsar sonare case, Bhopal news, Bhopal Pharmacy Council, Pharmacy Council Assault Case, Bhopal Viral Video, Pharmacy Council bhopal, Council President Sanjay Jain, Council President Sanjay Jain FIR, Government Work Obstruction,bganj Police Bhopal, Bhopal Pharmacy Council Assault Case, MP Pharmacy Council
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें