Advertisment

IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी लेकर आया विदेश यात्रा के खास पैकेज, एशिया से दुबई तक घूमने का मौका, देने होंगे इतने रुपए

आईआरसीटीसी ने विदेश यात्रा के नए टूर पैकेज लॉन्च किए, जिनमें बेस्ट ऑफ एशिया, डैज़लिंग दुबई और कंबोडिया-वियतनाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
IRCTC Tour Packages

IRCTC Tour Packages: भारत सरकार के नवरत्न (Navratna) कंपनियों में शामिल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विदेश घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए नए टूर पैकेज जारी किए हैं। इन पैकेजों में एशिया के प्रमुख देश, मिडिल ईस्ट में दुबई और दक्षिण-पूर्व एशिया के ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रा, ठहराव और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है।

Advertisment

बेस्ट ऑफ एशिया थ्री इन वन टूर की पेशकश

आईआरसीटीसी ने बेस्ट ऑफ एशिया थ्री इन वन (Best of Asia Three in One) नाम से विशेष पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा 9 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 10 रात, 11 दिन की रहेगी। इस टूर में हांगकांग, पटाया, मलेशिया और सिंगापुर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का प्रारंभ और समापन इंदौर (Indore) से होगा। इस पैकेज की प्रति व्यक्ति लागत 1 लाख 59 हजार 500 रुपए तय की गई है।

ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई

डैजलिंग दुबई का 6 रात 7 दिन का पैकेज

दुबई घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने डैजलिंग दुबई (Dazzling Dubai) टूर पैकेज पेश किया है। यह यात्रा 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 6 रात, 7 दिन की होगी। इसमें दुबई के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है। यह टूर भी इंदौर से शुरू होगा। इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 99 हजार रुपए रखी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Nursing Admission Process: M.Sc. नर्सिंग में एडमिशन मामला, HC ने MPNRC के वकील को 15 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने के दिए निर्देश

कंबोडिया और वियतनाम की सांस्कृतिक यात्रा

आईआरसीटीसी ने कंबोडिया और वियतनाम (Cambodia and Vietnam) के लिए भी विशेष टूर पैकेज घोषित किया है। यह यात्रा 25 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 9 रात, 10 दिन की होगी। इस पैकेज में कंबोडिया और वियतनाम के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा की शुरुआत और वापसी इंदौर से होगी। प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य 1 लाख 58 हजार 500 रुपए निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र

Advertisment

कैसे करें बुकिंग

इन सभी टूर पैकेजों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइटwww.irctctourism.comपर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यात्री भोपाल के लिए 9321901861 और 8287931726 तथा इंदौर के लिए 9321901861 और 9321901865 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

 ये भी पढ़ें- Indore Court Verdict: इंदौर कोर्ट ने बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई दोहरी उम्रकैद, चॉकलेट का लालच देकर बनाया था शिकार

irctc tour packages 7 nights 8 days IRCTC package 9 nights 10 days IRCTC tour IRCTC Tour Packages 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें