/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/irctc-tour-packages-2025-12-14-13-25-49.jpg)
IRCTC Tour Packages: भारत सरकार के नवरत्न (Navratna) कंपनियों में शामिल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विदेश घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए नए टूर पैकेज जारी किए हैं। इन पैकेजों में एशिया के प्रमुख देश, मिडिल ईस्ट में दुबई और दक्षिण-पूर्व एशिया के ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रा, ठहराव और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है।
बेस्ट ऑफ एशिया थ्री इन वन टूर की पेशकश
आईआरसीटीसी ने बेस्ट ऑफ एशिया थ्री इन वन (Best of Asia Three in One) नाम से विशेष पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा 9 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 10 रात, 11 दिन की रहेगी। इस टूर में हांगकांग, पटाया, मलेशिया और सिंगापुर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का प्रारंभ और समापन इंदौर (Indore) से होगा। इस पैकेज की प्रति व्यक्ति लागत 1 लाख 59 हजार 500 रुपए तय की गई है।
ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई
डैजलिंग दुबई का 6 रात 7 दिन का पैकेज
दुबई घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने डैजलिंग दुबई (Dazzling Dubai) टूर पैकेज पेश किया है। यह यात्रा 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 6 रात, 7 दिन की होगी। इसमें दुबई के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है। यह टूर भी इंदौर से शुरू होगा। इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 99 हजार रुपए रखी गई है।
कंबोडिया और वियतनाम की सांस्कृतिक यात्रा
आईआरसीटीसी ने कंबोडिया और वियतनाम (Cambodia and Vietnam) के लिए भी विशेष टूर पैकेज घोषित किया है। यह यात्रा 25 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 9 रात, 10 दिन की होगी। इस पैकेज में कंबोडिया और वियतनाम के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा की शुरुआत और वापसी इंदौर से होगी। प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य 1 लाख 58 हजार 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र
कैसे करें बुकिंग
इन सभी टूर पैकेजों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइटwww.irctctourism.comपर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यात्री भोपाल के लिए 9321901861 और 8287931726 तथा इंदौर के लिए 9321901861 और 9321901865 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें