/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/gwalior-2025-12-28-13-15-56.jpg)
Gwalior News: ग्वालियर में यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती के बीच एडिशनल एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एडिशनल एसपी एक कार चालक से साफ शब्दों में कहती नजर आ रही हैं कि चाहे फूफाजी प्रेसिडेंट (President) ही क्यों न हों, नियम तोड़ने पर चालान जरूर होगा। यह वीडियो वाहन चेकिंग के दौरान का बताया जा रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है।
चेकिंग के दौरान सामने आई अनियमितताएं
यह मामला शनिवार शाम का है, जब अनु बेनीवाल ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज (Medical College) के पास चल रही वाहन चेकिंग का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इसी दौरान एक कार को रोका गया। जांच करने पर सामने आया कि वाहन में काली फिल्म (Black Film) लगी हुई थी, जो नियमों के विरुद्ध है। इसके अलावा कार के भीतर बिना अनुमति डंडा रखा हुआ था और वाहन पर नंबर प्लेट (Number Plate) भी नहीं लगी थी।
ये भी पढ़ें- निवाड़ी में प्रभारी मंत्री का घेराव: ग्रामीण भू-माफियाओं से परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो कर दिया ये काम
कानून के तहत की गई कार्रवाई
इन सभी उल्लंघनों को गंभीर मानते हुए यातायात अधिनियम (Motor Vehicles Act) के तहत कार्रवाई की गई। संबंधित कार को जब्त कर लिया गया और चालानी कार्रवाई के लिए थाने भेजा गया। वीडियो में कार चालक द्वारा किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हवाला देने पर एडिशनल एसपी का सख्त जवाब चर्चा का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सभी के लिए समान है।
ये भी पढ़ें- 2025 में जो हो न सका: वो योजनाएं जिनकी इस साल होने की थी उम्मीद, और नहीं हो सकीं पूरी, पढ़ें रिपोर्ट
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर विशेष अभियान
ग्वालियर में इन दिनों यातायात पुलिस (Traffic Police) द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह चेकिंग की जा रही थी। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के वाहनों से अपराध और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, इसलिए सख्ती जरूरी है।
172 वाहनों पर चालान, 86 हजार से ज्यादा की वसूली
इस चेकिंग अभियान के दौरान झांसी रोड (Jhansi Road), मेला (Mela) और कम्पू (Kampoo) यातायात थानों की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। कुल 172 वाहनों पर चालान किया गया और 86 हजार रुपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया और चारपहिया दोनों तरह के वाहन जांच के दायरे में आए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें