/bansal-news/media/media_files/2025/12/28/old-vehicle-2025-12-28-08-17-57.jpg)
Old Vehicles MP News: भोपाल और मध्यप्रदेश में 20 साल पुराने तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों की जांच तेज होने वाली है। ऐसे वाहनों को लेकर परिवहन विभाग (Transport Department) ने सतर्कता बढ़ा दी है। अकेले भोपाल में इस श्रेणी के करीब 30 हजार वाहन मौजूद हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इनकी संख्या ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। विभाग का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी विशेष अभियान की तरह नहीं, बल्कि नियमित चेकिंग का हिस्सा होगी।
नियमित जांच के तहत होगी कार्रवाई
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा के अनुसार, तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पुराने वाहनों की जांच सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान की जाएगी। सड़कों पर चल रहे इन वाहनों को रोका जाएगा और उनके पंजीयन (Registration), चेसिस नंबर (Chassis Number), इंजन नंबर (Engine Number) सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुराने वाहन नियमों के अनुसार संचालित हो रहे हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- निवाड़ी में प्रभारी मंत्री का घेराव: ग्रामीण भू-माफियाओं से परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो कर दिया ये काम
वाहन मालिकों से दस्तावेज पूरे रखने की अपील
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर किरण शर्मा ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों से संबंधित सभी जरूरी कागजात साथ रखें। जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), बीमा (Insurance) और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) की मांग की जा सकती है। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 2025 में जो हो न सका: वो योजनाएं जिनकी इस साल होने की थी उम्मीद, और नहीं हो सकीं पूरी, पढ़ें रिपोर्ट
परिवहन विभाग का मानना है कि तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन वाले अधिकतर वाहन काफी पुराने हैं और इनमें से कई वाहनों के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें