Advertisment

परिवहन विभाग ने बढ़ाई निगरानी: 20 साल से पुराने तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन वाले वाहन रडार पर, भोपाल समेत पूरे एमपी में होगी जांच

मध्यप्रदेश में 20 साल पुराने तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों की नियमित जांच होगी। भोपाल में 30 हजार और प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा वाहन चिन्हित।

author-image
Wasif Khan
old vehicle

Old Vehicles MP News: भोपाल और मध्यप्रदेश में 20 साल पुराने तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों की जांच तेज होने वाली है। ऐसे वाहनों को लेकर परिवहन विभाग (Transport Department) ने सतर्कता बढ़ा दी है। अकेले भोपाल में इस श्रेणी के करीब 30 हजार वाहन मौजूद हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इनकी संख्या ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। विभाग का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी विशेष अभियान की तरह नहीं, बल्कि नियमित चेकिंग का हिस्सा होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- इंदौर शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला: BEO कार्यालय में 1.57 करोड़ का गबन, रिश्तेदारों के खातों में भेजी छात्रवृत्ति की राशि, एक्शन में कलेक्टर

नियमित जांच के तहत होगी कार्रवाई

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा के अनुसार, तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पुराने वाहनों की जांच सामान्य निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान की जाएगी। सड़कों पर चल रहे इन वाहनों को रोका जाएगा और उनके पंजीयन (Registration), चेसिस नंबर (Chassis Number), इंजन नंबर (Engine Number) सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुराने वाहन नियमों के अनुसार संचालित हो रहे हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- निवाड़ी में प्रभारी मंत्री का घेराव: ग्रामीण भू-माफियाओं से परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो कर दिया ये काम

Advertisment

वाहन मालिकों से दस्तावेज पूरे रखने की अपील

डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर किरण शर्मा ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों से संबंधित सभी जरूरी कागजात साथ रखें। जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), बीमा (Insurance) और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) की मांग की जा सकती है। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 2025 में जो हो न सका: वो योजनाएं जिनकी इस साल होने की थी उम्मीद, और नहीं हो सकीं पूरी, पढ़ें रिपोर्ट

परिवहन विभाग का मानना है कि तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन वाले अधिकतर वाहन काफी पुराने हैं और इनमें से कई वाहनों के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- व्यापम घोटाला: MP में 12 मुन्नाभाइयों को सुनाई 5-5 साल की जेल, डमी कैंडिडेट्स बनकर दूसरों की जगह दी थी परीक्षा, इंदौर CBI कोर्ट ने सुनाई सजा

bhopal news MP news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें