
Niwari Prabhari Mantri Gharav: मध्यप्रदेश में निवाड़ी के ओरछा क्षेत्र के गुदरई गांव में जमीन विवाद को लेकर कुशवाहा समाज के ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उनका घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाएं और पुरुष मंत्री की गाड़ी के सामने लेट गए और उन्होंने कहा, शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो रही।
भू-माफियाओं से परेशान है ग्रामीण
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वे परेशान हैं। इसी को लेकर अपनी समस्या सीधे प्रभारी मंत्री तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे थे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/niwari-prabhari-mantri-gharav-2025-12-27-23-13-50.jpg)
मंत्री की गाड़ी का किया घेराव
प्रदर्शन के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ-साथ निवाड़ी कलेक्टर की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने रोक लिया। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
जमीनें मुक्त नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी जमीनें भू-माफियाओं से मुक्त नहीं कराई जातीं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें