Advertisment

निवाड़ी में प्रभारी मंत्री का घेराव: ग्रामीण भू-माफियाओं से परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो कर दिया ये काम

मध्यप्रदेश में निवाड़ी के ओरछा क्षेत्र के गुदरई गांव में जमीन विवाद को लेकर कुशवाहा समाज के ग्रामीणों का आक्रोश  सड़क पर फूट पड़ा। जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उनका घेराव कर जमकर हंगामा किया।

author-image
BP Shrivastava
Niwari Prabhari Mantri Gharav

Niwari Prabhari Mantri Gharav: मध्यप्रदेश में निवाड़ी के ओरछा क्षेत्र के गुदरई गांव में जमीन विवाद को लेकर कुशवाहा समाज के ग्रामीणों का आक्रोश  सड़क पर फूट पड़ा। जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उनका घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाएं और पुरुष मंत्री की गाड़ी के सामने लेट गए और उन्होंने कहा, शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो रही।

Advertisment

भू-माफियाओं से परेशान है ग्रामीण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वे परेशान हैं। इसी को लेकर अपनी समस्या सीधे प्रभारी मंत्री तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे थे।

Niwari Prabhari Mantri Gharav

मंत्री की गाड़ी का किया घेराव

प्रदर्शन के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ-साथ निवाड़ी कलेक्टर की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने रोक लिया। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।

ये भी पढ़ें: महाकाल में दर्शन व्यवस्था बदली: 5 जनवरी तक सिर्फ VVIP को ही प्रोटोकॉल दर्शन, ₹ 250 में शीघ्र दर्शन व्यवस्था जारी रहेगी

Advertisment

जमीनें मुक्त नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी जमीनें भू-माफियाओं से मुक्त नहीं कराई जातीं और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:  एमपी के मंदसौर में पारा 2.9∘C: इंदौर में 2.8, भोपाल 2.4∘C तापमान की भारी गिरावट, दतिया और शिवपुरी में 1∘C की आंशिक बढ़ोतरी

niwari news Niwari Prabhari Mantri Gharav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें