Advertisment

आरक्षक भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की सजा, रात 8 बजे तक चली सुनवाई

ग्वालियर सीबीआई कोर्ट ने व्यापमं के आरक्षक भर्ती घोटाले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मूल परीक्षार्थी और सॉल्वर को 7-7 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही जुर्माना भी लगाया है।

author-image
Vikram Jain
gwalior vyapam scam constable recruitment 7 years sentence hindi news zvj

व्यापमं के आरक्षक भर्ती घोटाले में कोर्ट का फैसला।

Constable Recruitment Fraud Gwalior CBI Court Judgement: मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से जुड़े एक आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में ग्वालियर की विशेष सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मूल परीक्षार्थी रणवीर सिंह (आगरा) और उसकी जगह परीक्षा देने वाले सॉल्वर हरवेंद्र चौहान उर्फ प्रवेंद्र (जयपुर) को 7-7 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 12-12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Advertisment

यह पहली बार है जब व्यापमं से जुड़े किसी मामले में 7 साल की इतनी कठोर सजा दी गई है। 30 सितंबर 2012 को हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा केंद्र पर फोटो और हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ। कोर्ट ने इस धोखाधड़ी को सुनियोजित अपराध करार दिया।

सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की कठोर सजा

ग्वालियर स्थित विशेष सत्र न्यायालय ने आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 से जुड़े फर्जीवाड़े के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इस मामले में, आरोपी मूल परीक्षार्थी रणवीर सिंह और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर हरवेंद्र चौहान उर्फ प्रवेंद्र को दोषी ठहराया गया। जज ने दोनों आरोपियों को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त, दोनों पर 12-12 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इस प्रकरण में सीबीआई ने जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, जिसके आधार पर यह फैसला आया है।

ये खबर भी पढ़ें...  Ratlam Factory Gas Leak: रतलाम में फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 3 फायरकर्मी सहित 5 लोग बीमार, 10 फैक्ट्रियों को कराया खाली

Advertisment

कोर्ट ने देर रात तक बैठकर सुनाया फैसला

इस मामले की सुनवाई को लेकर कोर्ट का रुख बेहद सख्त रहा। जज ने यह तय कर लिया था कि वे उस दिन फैसला सुनाकर ही कोर्ट से जाएंगे। आरोपियों के कोर्ट में हाजिर न होने के कारण सुनवाई में विलंब हुआ। आरोपी हरवेंद्र चौहान की पेशी का इंतजार करते हुए कोर्ट रात 8 बजे तक बैठी रही, जबकि आमतौर पर न्यायालयों का काम शाम तक समाप्त हो जाता है।

आरोपियों के वकीलों ने उनके रास्ते में होने की जानकारी बार-बार कोर्ट को दी। आखिरकार, करीब तीन घंटे के इंतजार के बाद जब आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए, तो जज को सजा सुनाने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगा।

यह फैसला इस दृष्टि से भी ऐतिहासिक है क्योंकि व्यापमं घोटाला से जुड़े किसी प्रकरण में पहली बार इतनी कठोर यानी सात वर्ष की सजा सुनाई गई है। इससे पहले, इन मामलों में अधिकतम सजा पांच वर्ष तक ही दी जाती रही थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोर्ट ने इस अपराध को अत्यंत गंभीर माना है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Youth Congress: भोपाल यूथ कांग्रेस में नया विवाद, नए कार्यकारी अध्यक्ष पर रेप का आरोप, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सुनियोजित धोखाधड़ी: ऐसे हुआ था खुलासा

कोर्ट ने अपने फैसले में इस धोखाधड़ी को सुनियोजित बताया। न्यायालय ने टिप्पणी की कि वास्तविक परीक्षार्थियों की जगह अन्य व्यक्तियों को बैठाने की योजना व्यवस्थित तरीके से बनाई जाती है, और इस मामले में भी यही हुआ था। चूँकि यह एक मान्यता प्राप्त भर्ती परीक्षा थी, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया।

इस फर्जीवाड़े का खुलासा 30 सितंबर 2012 को परीक्षा केंद्र पर हुआ था। परीक्षार्थी रणवीर सिंह की जगह हरवेन्द्र सिंह उर्फ प्रवेन्द्र सिंह चौहान परीक्षा दे रहा था। केंद्र पर ड्यूटी कर रही एक शिक्षिका ने पाया कि एडमिट कार्ड पर लगे परीक्षार्थी के फोटो और हस्ताक्षर फार्म में मौजूद विवरण से मेल नहीं खा रहे हैं, दोनों मिस मैच है। टीचर ने तुरंत केंद्र अध्यक्ष को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूछताछ में यह पूरा मामला पकड़ में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और बाद में सीबीआई ने चालान कोर्ट में पेश किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...  Jabalpur Police: पुलिस के हत्थे चढ़ा 1.50 लाख का इनामी माफिया, नागपुर में छिपा बैठा था अमित खंपरिया, दर्ज हैं धोखाधड़ी के कई केस

ये खबर भी पढ़ें...  Shamgarh Protest: 3 दिन विरोध प्रदर्शन, नाबालिग छात्रा वीडियो कांड में प्रशासन का एक्शन, बुलडोजर से ढहाए आरोपियों के घर, बंद रहा नगर

Constable Recruitment Fraud, Gwalior CBI Court Sentence, Gwalior news, CBI Court, Vyapam Scam, Solver and Munnabhai 7 Years Imprisonment, mp news, Vyapam Scam case Judgement

MP news Gwalior News CBI court Vyapam Scam Constable Recruitment Fraud Gwalior CBI Court Sentence Solver and Munnabhai 7 Years Imprisonment Scam case Judgement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें