Advertisment

Shamgarh Protest: 3 दिन विरोध प्रदर्शन, नाबालिग छात्रा वीडियो कांड में प्रशासन का एक्शन, बुलडोजर से ढहाए आरोपियों के घर, बंद रहा नगर

मंदसौर जिले के शामगढ़ में नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में शनिवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के अवैध मकान ढहा दिए। तीन दिन से चल रहे विरोध के बीच पूरा शहर बंद रहा।

author-image
Vikram Jain
mandsaur shamgarh minor video case accused houses bulldozer action city shutdown hindi news zvj

छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल मामला, आरोपी बाबू और रेहान के घरों पर चला बुलडोजर।

Mandsaur Minor Girl Obscene video viral Case Accused House Demolished: मंदसौर के शामगढ़ में नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल कांड के बाद शहर में भारी तनाव है। शनिवार को भी पूरा शहर बंद रहा और बड़ी संख्या में लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों के आक्रोश और तीन दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर सख्त कार्रवाई की। प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जों को तोड़ा। इस कार्रवाई के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

नाबालिग वीडियो कांड से शामगढ़ में तनाव

दरअसल, मंदसौर जिले के शामगढ़ में कक्षा 12वीं की छात्रा को चाकू दिखाकर ब्लैकमेल करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने से पूरे शहर में उबाल है। घटना के विरोध में तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन होते रहे। शनिवार को भी शहर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, किसानों और निजी स्कूलों ने बंद का समर्थन किया।

ये खबर भी पढ़ें... Mandsaur Girl Video Viral: चाकू की नोक पर धमकाया, बनाया छात्रा का अश्लील वीडियो, फिरौती नहीं दी तो किया वायरल, लोग भड़के

आरोपियों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

तीन दिन से बढ़ते आक्रोश को देखते हुए दोपहर करीब 2 बजे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सबसे पहले आरोपी रेहान के घर का अवैध ढाई फीट हिस्सा तोड़ा गया। इसके बाद दूसरे आरोपी बाबू के घर को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। शहर में माहौल न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

Advertisment

कार्रवाई के दौरान आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने मकान न तोड़ने की अपील की, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि अवैध हिस्सों पर ही कार्रवाई की जा रही है।

रिमांड पर आरोपी रेहान और बाबू

थाने में हजारों लोग जमा होने और लोगों के भारी आक्रोश के बीच पुलिस ने दोनों आरोपी रेहान और बाबू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को रिमांड पर लिया गया है। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून अपने हाथ में न लें और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

विधायक को भी लोगों का विरोध झेलना पड़ा

शनिवार सुबह से धरना जारी था। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर मकान तोड़ने की मांग की और धरना दिया। नगर बंद के बीच मृत्युभवन पंडाल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। विधायक हरदीप सिंह डंग मौके पर पहुंचे, लेकिन गुस्से में भरी भीड़ ने उनका विरोध भी किया। शामगढ़ में तनाव को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

Advertisment

फिरौती न मिलने पर वीडियो वायरल

मामले में आरोप है कि राव कॉलोनी के रहने वाले रिहान पिता शाकिर अब्बासी और बाबू पिता रिहान शाह ने उन्होंने नाबालिग को चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर उससे अश्लील वीडियो बनवाया।

वीडियो बनाने के बाद उन्होंने छात्रा के परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। डर के चलते पीड़ित परिवार ने 2 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन पूरी रकम न मिलने पर आरोपियों ने गुरुवार शाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिहान ने उसकी मां के मोबाइल से वीडियो बनाकर अपने फोन में ट्रांसफर किया था।

घटना से भारी तनाव, शामगढ़ नगर बंद

छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। गुरुवार रात सैकड़ों लोगों ने शामगढ़ थाने का घेराव कर दिया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना के बाद शामगढ़ में उग्र विरोध हुआ। जिसके चलते पूरा शामगढ़ नगर एहतियातन बंद कराया गया। शहर में तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई है।

Advertisment

आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कई स्थानों पर जाम लगाया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हिंदू संगठनों की सक्रियता के बाद विरोध और तीव्र हो गया, संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की है।

Mandsaur news, Garoth news, Mandsaur Girl Video Leaked, Mandsaur Violence, Shamgarh Protest, MP News, POCSO Act, Minor girl blackmail, Obscene video viral, Shamgarh bulldozer action

mandsaur news MP news Pocso act Garoth News Mandsaur Girl Video Leaked Mandsaur Violence Shamgarh Protest Minor girl blackmail Obscene video viral Shamgarh bulldozer action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें