/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/jabalpur-mining-mafia-amit-khampariya-arrested-nagpur-fraud-cases-hindi-news-zvj-2025-12-06-18-46-05.jpg)
1.50 लाख का इनामी खनन माफिया अमित खंपरिया गिरफ्तार।
Jabalpur Mining Fraud Mafia Amit Khampariya Arrested: करोड़ों रुपए की ठगी कर सालों से फरार चल रहा जबलपुर का कुख्यात खनन माफिया अमित खंपरिया आखिर पुलिस की पकड़ में आ गया है। पुलिस ने उसे नागपुर में किराए के फ्लैट में गिरफ्तार किया। आरोपी पर धोखाधड़ी और जालसाजी के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। साथ ही 1.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार था। हालांकि, यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब 9 दिसंबर को हाईकोर्ट में उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसने पुलिस की कोशिशों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच, मंडला पुलिस ने भी धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में अमित के पिता अनिरुद्ध चतुर्वेदी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।
नागपुर से दबोचा गया इनामी माफिया
मध्यप्रदेश का कुख्यात खनन और धोखाधड़ी मामलों का आरोपी अमित खंपरिया, जो लंबे समय से फरार था, शुक्रवार देर रात नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। जबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे उस दौरान पकड़ा जब वह पिता और भतीजी के साथ किराए के अपार्टमेंट में रह रहा था।
अमित खंपरिया पर 1.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसमें पुलिस अधिकारियों और निजी शिकायतकर्ता द्वारा घोषित इनाम भी शामिल है। आरोपी ने MP और UP के कई व्यापारियों से करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर लेकर हड़प लिए थे। (Mining Mafia Amit Khampariya Arrest)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/jabalpur-mining-mafia-amit-khampariya-arrest-2025-12-07-04-41-36.jpeg)
करोड़ों की धोखाधड़ी और 18 मामले दर्ज
फरार अमित खंपरिया के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के करीब 18 मामले दर्ज हैं। उसने कथित तौर पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई बड़े व्यापारियों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए लिए और उन्हें हड़प लिया।
अमित खंपरिया के खिलाफ संजीवनी नगर थाने में 2022 में धोखाधड़ी (420), आपराधिक विश्वासघात (406), जबरन वसूली (386) और एससी/एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। मदनमहल थाने में भी धोखाधड़ी, जालसाजी (467, 468, 471) जैसे कई गंभीर प्रकरण लंबित हैं। आरोपी दिसंबर 2023 से फरार था, जब उसकी जमानत रद्द कर दी गई थी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/mining-mafia-amit-khampariya-arrest-2025-12-07-04-42-10.jpeg)
हाईकोर्ट की टिप्पणी का असर?
अमित खंपरिया की गिरफ्तारी को लेकर सबसे बड़ा सवाल हाईकोर्ट की फटकार से जुड़ा है। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी में विफल रहने पर हाईकोर्ट ने जबलपुर पुलिस ( jabalpur police) पर कई बार नाराजगी जताई थी।
जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच ने कहा था कि पुलिस ने जो रिपोर्ट दी, वह अधूरी थी। कोर्ट को यह भी नहीं बताया गया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कहाँ-कहाँ तलाशी ली गई (तलाशी पंचनामा नहीं दिया गया)। इन सब बातों से लगा कि पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए आरोपी को ढूंढ रही थी, असल में कोशिश नहीं कर रही थी।
आरोपी ने चीफ जस्टिस की बेंच में भी याचिका लगाई थी, जहाँ पुलिस के काम करने के तरीके पर फिर सवाल उठे थे। यही वजह है कि इतने बड़े न्यायिक दबाव के बीच अचानक हुई इस गिरफ्तारी पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह पुलिस का अपना काम है या कोर्ट की सख्ती का नतीजा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/mining-mafia-amit-khampariya-arrest-news-2025-12-07-04-44-18.jpeg)
इनाम राशि में बढ़ोतरी
अमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम राशि भी लगातार बढ़ाई गई—
- डीआईजी जबलपुर – 45,000 रुपए
- आईजी जबलपुर रेंज – 60,000 रुपए
- आईजी बालाघाट जोन – 30,000 रुपए
- निजी आवेदक – 50,000 रुपए
- कुल इनाम: 1.50 लाख रुपए
पिता अनिरुद्ध चतुर्वेदी भी गिरफ्तार
अमित खंपरिया की गिरफ्तारी के साथ ही एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है। मंडला पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अमित के पिता अनिरुद्ध चतुर्वेदी को भी नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अनिरुद्ध के खिलाफ भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और वह भी अपने बेटे के साथ ही फरार चल रहा था।
ये खबर भी पढ़ें.. Maulana Madani: मौलाना मदनी के विवादित भाषण पर मचा बवाल, सिवनी में FIR की मांग, भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी बयान देने का आरोप
ये खबर भी पढ़ें.. Ratlam Factory Gas Leak: रतलाम में फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 3 फायरकर्मी सहित 5 लोग बीमार, 10 फैक्ट्रियों को कराया खाली
ये खबर भी पढ़ें... आरक्षक भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की सजा, रात 8 बजे तक चली सुनवाई
ये खबर भी पढ़ें...Shamgarh Protest: 3 दिन विरोध प्रदर्शन, नाबालिग छात्रा वीडियो कांड में प्रशासन का एक्शन, बुलडोजर से ढहाए आरोपियों के घर, बंद रहा नगर
Jabalpur Crime News, Jabalp
ur Police, Amit Khampariya Arrest, Jabalpur Mafia Arrested, Fraud Arrest, MP Crime News, Nagpur news Arrest, Madhya Pradesh Police MP High Court
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें