Advertisment

Jabalpur Police: पुलिस के हत्थे चढ़ा 1.50 लाख का इनामी माफिया, नागपुर में छिपा बैठा था अमित खंपरिया, दर्ज हैं धोखाधड़ी के कई केस

मध्यप्रदेश के जबलपुर का 1.50 लाख का इनामी खनन माफिया अमित खंपरिया नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर धोखाधड़ी और जालसाजी के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पकर फरार था।

author-image
Vikram Jain
jabalpur mining mafia amit khampariya arrested nagpur fraud cases hindi news zvj

1.50 लाख का इनामी खनन माफिया अमित खंपरिया गिरफ्तार।

Jabalpur Mining Fraud Mafia Amit Khampariya Arrested: जबलपुर पुलिस को बड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करोड़ों रुपए की ठगी कर सालों से फरार चल रहा जबलपुर का कुख्यात खनन माफिया अमित खंपरिया आखिर पुलिस की पकड़ में आ गया है। पुलिस ने उसे नागपुर में किराए के फ्लैट में गिरफ्तार किया। आरोपी पर धोखाधड़ी और जालसाजी के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। साथ ही 1.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार था। पुलिस ने उसके पिता को भी एक अलग ठगी मामले में गिरफ्तार किया है।

Advertisment

नागपुर से दबोचा गया इनामी माफिया

मध्यप्रदेश का कुख्यात खनन और धोखाधड़ी मामलों का आरोपी अमित खंपरिया, जो लंबे समय से फरार था, शुक्रवार देर रात नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। जबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे उस दौरान पकड़ा जब वह पिता और भतीजी के साथ किराए के अपार्टमेंट में रह रहा था।

अमित खंपरिया पर 1.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसमें पुलिस अधिकारियों और निजी शिकायतकर्ता द्वारा घोषित इनाम भी शामिल है। आरोपी ने MP और UP के कई व्यापारियों से करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर लेकर हड़प लिए थे।

Jabalpur Crime News, Jabalpur Police, Amit Khampariya Arrest, Jabalpur Mafia Arrested, Fraud Arrest, MP Crime News, Nagpur Arrest, Madhya Pradesh Police

Advertisment
Jabalpur Crime News jabalpur police Amit Khampariya Arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें