Advertisment

Ratlam Factory Gas Leak: रतलाम में फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 3 फायरकर्मी सहित 5 लोग बीमार, 10 फैक्ट्रियों को कराया खाली

रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन फायरकर्मी सहित कुल पांच लोग गैस की चपेट में आने से बीमार हो गए।

author-image
Vikram Jain
ratlam jawra Jawra industrial area ferric sulphate factory chlorine gas leakage hindi news zvj

जावरा स्थित फेरिक सल्फेट फैक्ट्री में गैस रिसी, तकनीकी टीम ने संभाला मोर्चा।

Ratlam Jawra Industrial Area Chlorine Gas Leakage: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीली गैस फैलते ही अफरा तफरी मच गई। लीकेज को नियंत्रित करने की शुरुआती कोशिशों में फैक्ट्री के तीन कर्मचारी असफल रहे, जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। 

Advertisment

यह गैस इतनी खतरनाक थी कि रिसाव को रोकने के प्रयास में तीन दमकलकर्मी समेत कुल पांच लोग इसकी चपेट में आ गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों को तत्काल खाली करा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, और विधायक सहित तमाम अधिकारी मास्क और कपड़े बांधकर मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। 

फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव

रतलाम जिले के जावरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फेरिक सल्फेट फैक्ट्री में शनिवार शाम को क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि फैक्ट्री में रखे एक पुराने गैस सिलेंडर से यह लीकेज हुआ। गैस तेजी से फैलते ही फैक्ट्री परिसर में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे।

रिसाव के समय फैक्ट्री में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने लीकेज को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। गैस की वजह से कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी, उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी।

Advertisment

गैस की चपेट में आए 3 फायरकर्मी सहित 5 लोग

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर रिसाव को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान तीन दमकलकर्मी पुष्कर देवरिया, बालाराम गेहलोत और कुलदीप गेहलोत भी गैस की चपेट में आ गए और उनकी हालत बिगड़ गई। इसके अलावा, पास की एक अन्य फैक्ट्री के दो कर्मचारी भी गैस से प्रभावित हुए। सभी पांचों पीड़ितों को तत्काल शासकीय और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि सभी प्रभावितों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

10 फैक्ट्रियों में कराई छुट्टी, प्रशासनिक अमला सक्रिय

घटना की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों में काम रुकवा दिया और कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए घर भेज दिया। एहतियात के तौर पर, रेडक्रॉस और सिविल अस्पताल की एंबुलेंस को मौके पर तैनात किया गया।

सूचना मिलते ही जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, कलेक्टर मिशा सिंह, और एसपी अमित कुमार सहित एएसपी राकेश खाखा, एसडीएम सुनील जायसवाल, सीएसपी युवराज सिंह चौहान, और एसडीओपी संदीप मालवी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने मास्क और कपड़े से मुंह बांधकर स्थिति का जायजा लिया और मोर्चा संभाला।

Advertisment

तकनीकी टीमों ने रिसाव पर पाया काबू

गैस रिसाव की गंभीरता के कारण, रतलाम से इप्का फैक्ट्री की केमिकल तकनीकी टीम और नागदा से भी विशेषज्ञ टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया। इन टेक्निकल टीमों ने अथक प्रयास के बाद रात दस बजे के आस पास क्लोरीन गैस सिलेंडर के रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया। लीकेज को बंद करने के बाद सिलेंडर को एहतियात के तौर पर पानी में डाल दिया गया।

कलेक्टर मिशा सिंह ने अस्पताल पहुंचकर गैस की चपेट में आए कर्मचारियों की हाल जाना। उन्होंने पुष्टि की कि रिसाव एक छोटे क्लोरीन टैंक से हुआ था, जिसे तकनीकी टीम ने सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Ratlam news, Ratlam Gas Leak, Jawra Industrial Area, Jawra Factory Gas Leak, Chlorine Gas Leaka, Ferric Sulphate Factory, Gas Cylinder Leakage factory accident

Advertisment
ratlam news factory accident Chlorine Gas Leak chlorine gas Ratlam Gas Leak Jawra Industrial Area Jawra Factory Gas Leak Gas Cylinder Leakage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें