/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/indian-army-war-college-mhow-future-ready-seminar-november-2025-hindi-news-zvj-2025-11-23-18-49-23.jpg)
MP Mhow Army War College Future Ready Seminar: मध्यप्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में स्थित आर्मी वॉर कॉलेज (Army War College Mhow) एक बार फिर बड़े सैन्य सेमिनार की मेजबानी करने जा रहा है। 24–25 नवंबर को आयोजित होने वाले इस सेमिनार में भारतीय सेना के वरिष्ठ कमांडर, स्ट्रैटेजिक थिंकर्स, टेक्नोलॉजिस्ट और विभिन्न रक्षा क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। ‘फ्यूचर रेडी’ (Future Ready) थीम पर आधारित यह सेमिनार आने वाले वर्षों, विशेषकर 2035 के बैटलफील्ड मॉडल को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना की भविष्य की रणनीति तय करेगा।
भविष्य की जंग के लिए सेना का मंथन
महू के आर्मी वॉर कॉलेज (Army War College) में 24–25 नवंबर को होने वाला यह दो दिनी सेमिनार सेना का 27वां ‘डाक्ट्रिन और स्ट्रैटेजी सेमिनार’ है। यह सेमिनार बदलती जियो-पॉलिटिकल परिस्थितियों, उभरती तकनीकों और आधुनिक खतरे के पैटर्न पर केंद्रित होगा। इसमें सैन्य रणनीति, तकनीकी नवाचार, AI और साइबर युद्ध जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... MP Ration e-KYC Update: 6 महीने से मौका फिर भी ई-केवाईसी अधूरी, अब हजारों लोगों को नहीं मिलेगा राशन
2035 के युद्ध मॉडल पर होगा फोकस
सेना का यह सेमिनार ‘फ्यूचर रेडी’ थीम पर आधारित है। इसका मुख्य उद्देश्य आने वाले दशकों में युद्ध के रूप और तकनीक को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना की क्षमता को मजबूत करना है।
इसमें निम्न विषयों पर चर्चा होगी:
- डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी
- अनमैन्ड सिस्टम
- काउंटर–ड्रोन तकनीक
- AI आधारित निर्णय प्रणाली
- रोबोटिक्स और क्वांटम तकनीक
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम ऑपरेशंस
- साइबर व काग्निटिव वारफेयर
इंडस्ट्री और शोध संस्थान भी होंगे शामिल
डिफेंस इकोसिस्टम की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए DRDO, DPSU, निजी कंपनियां, स्टार्टअप और शोध संस्थानों के विशेषज्ञ भी सेमिनार का हिस्सा होंगे। इससे आत्मनिर्भर भारत के रक्षा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur Lady Gang: जबलपुर में लेडी गैंग का आतंक, युवतियों का अपहरण और लात-घूंसों पिटाई का वीडियो वायरल, 3 लड़कियां गिरफ्तार
आर्मी चीफ भी हो सकते हैं शामिल
सूत्रों के अनुसार, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी इस सेमिनार में शामिल हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इससे पहले तीन महीने पहले आयोजित ‘रणसंवाद’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ और नेवी चीफ भी शामिल हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur School Vivad: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र की पिटाई, थप्पड़ मारे और बाल खींचे, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
तीन प्रमुख थीम पर गहन चर्चा
सेमिनार में भविष्य की रक्षा रणनीति तय करने के लिए तीन मुख्य विषयों पर मंथन होगा:
- Future Battlefield Milieu 2035 – Indian Context
- Technological Preparedness for Effective Operations
- Crystal Gazing the Future Course
सेमिनार की थीम में आज से लेकर 2035 तक की सुरक्षा स्थितियों का अध्ययन किया जाएगा। इसमें सेना के आधुनिकीकरण, स्मार्ट युद्ध तकनीक, असमान युद्ध रणनीतियों, ग्रे ज़ोन ऑपरेशन और दुश्मन देशों द्वारा बनाए जाने वाले मल्टी-डोमेन खतरों पर चर्चा होगी।
विशेषज्ञ स्पेस, साइबर, सूचना (इंफॉर्मेशन) और मानसिक युद्ध (कॉग्निटिव वारफेयर) के प्रभावों का विश्लेषण करेंगे तथा यह समझेंगे कि इन खतरों को कैसे रोका जाए और बड़े संघर्ष में बदलने से पहले कैसे नियंत्रित किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें.. Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
MP news, Mhow Army War College, Future Ready Army, Indian Army Seminar War Policy 2035, Military Strategy India, Defence Technology India, Indian Army
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें