
Bhopal Parwaliya Tiger: राजधानी भोपाल के परवलिया इलाके में टाइगर का मूवमेंट देखा गया। परवलिया तारा सेवनिया क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिससे आसपास के गांवों और कॉलोनियों में डर का माहौल बन गया। टाइगर को खेतों और रहवासी इलाकों के पास घूमते देखा गया है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में भी सतर्कता बरत रहे हैं।
मोबाइल कैमरे में कैद हुआ टाइगर
स्थानीय लोगों ने टाइगर के मूवमेंट को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टाइगर खुले खेतों से होते हुए आबादी की ओर बढ़ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/29/tiger-bhopal-2025-12-29-13-32-23.jpg)
खेतों और आबादी के बीच घूमता दिखा
बताया जा रहा है कि टाइगर देर शाम और सुबह के समय खेतों के आसपास सक्रिय रहता है। कुछ जगहों पर वह रहवासी इलाकों के काफी नजदीक तक पहुंच गया, जिससे किसानों और ग्रामीणों में डर बना हुआ है। लोग बच्चों और मवेशियों को लेकर खासतौर पर सतर्क हो गए हैं।
वन विभाग अलर्ट
टाइगर की सूचना मिलने के बाद वन विभाग को भी जानकारी दी गई है। विभाग की टीम इलाके पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें