Advertisment

PCC चीफ जीतू पटवारी का छलका दर्द: बोले- मैं तो खुद भोग रहा हूं वनवास, बयान पर MP में सियासी भूचाल, BJP ने कसा तंज

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के "मैं खुद वनवास भुगत रहा हूं" वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। इंदौर में दिए इस बयान पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि सत्ता से दूर रहना कांग्रेसियों को वनवास जैसा लगता है।

author-image
Vikram Jain
mp politics jeetu patwari vanvas statement bjp reaction indore visit hindi news zvj

PCC Chief Jeetu Patwari Vanvas Statement: मध्यप्रदेश की सियासत में 'वनवास' शब्द एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा में खुद को 'वनवास' भुगतने वाला बताया। पटवारी का यह आत्ममंथन या बेबसी अब उनके लिए गले की फांस बन गई है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को लपकते हुए कांग्रेस की सत्ता लोलुपता पर सीधा हमला बोल दिया है।

Advertisment

जीतू पटवारी के बयान पर विवाद

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने एक ताजा बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को इंदौर प्रवास के दौरान जब वे कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे, तब उन्होंने अपनी स्थिति को 'वनवास' से जोड़ दिया। पटवारी ने कहा, "भैया, मैं तो खुद वनवास भुगत रहा हूं।" उनके इस संक्षिप्त बयान ने राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

पटवारी के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज

जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए तंज कसा है। इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के लिए जनता की सेवा करना प्राथमिकता नहीं है, बल्कि उनके लिए 'सत्ता' ही सब कुछ है। मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनते समय लगा था कि उन्हें सत्ता का सुख मिलेगा, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। अब सत्ता नहीं मिलने पर उन्हें यह समय वनवास जैसा लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... दिग्विजय सिंह के संघ प्रेम पर बवाल: अपनी ही पार्टी में घिरे पूर्व सीएम, कांग्रेस सचिव मणिकम टैगौर ने कहा- RSS नफरती, अलकायदा से क्या सीखना

Advertisment

वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी का मुद्दा

बीजेपी ने केवल पटवारी पर ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के आंतरिक कलह पर भी निशाना साधा। सुमित मिश्रा ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने अपनी कार्यप्रणाली से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को 'वनवास' पर भेज दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता वर्तमान नेतृत्व से खुश नहीं हैं और वे परोक्ष रूप से भाजपा की मजबूती का कारण बन रहे हैं। अंत में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक बार दिग्विजय सिंह नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं, कहीं ऐसा न हो कि पूरी कांग्रेस को ही नर्मदा परिक्रमा पर जाना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें...नर्सिंग भर्ती में 100% महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त: पुरुषों को बाहर रखने पर सरकार से मांगा जवाब, 286 पदों पर विवाद

ये खबर भी पढ़ें... नरसिंहपुर में IAS अधिकारी भड़के: नर्मदा किनारे युवक को जड़े थप्पड़, पुजारी से CEO बोले- रेत में गड़वा दूंगा, जानें क्या थी बड़ी वजह?

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... भिंड में संतों का हल्लाबोल: NH-719 के बरैठा टोल प्लाजा को किया हाईजैक, फ्री कराया रास्ता, बोले- रोड ठीक नहीं तो टोल वसूली का कोई हक नहीं

PCC Chief Jeetu Patwari, Jeetu Patwari Vanvas Statement, MP News, MP Congress, indore News, BJP vs Congress MP, Sumit Mishra BJP, Digvijay Singh RSS Post, MP Politics, Kamal Nath vs Jeetu Patwari, Political Controversy MP Sumit Mishra BJP Indore 

MP news mp politics Indore News mp congress PCC Chief Jeetu Patwari BJP vs Congress MP political controversy MP Jeetu Patwari Vanvas Statement Sumit Mishra BJP Indore Digvijay Singh RSS Post Kamal Nath vs Jeetu Patwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें