
नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने नर्मदा तट पर एक युवक को थप्पड़ मारे।
Narsinghpur CEO Gajendra Nagesh Slap Case: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी का विवादित चेहरा सामने आया है। यहां जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश ने बरमान रेत घाट पर नर्मदा तट पर पेशाब करने पर जमकर भड़कते हुए दुकानदार युवक को सबके सामने थप्पड़ मारे और साथ में पुलिसकर्मी ने भी युवक को मारा। इसका विरोध करने पर अधिकारी ने एक बुजुर्ग पुजारी के साथ अभद्रता की। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए पुजारी को 'रेत में गाड़ने' की धमकी भी दी और उठक-बैठक लगवाई। इतना ही नहीं उन्होंने तट से दुकान हटाने का कहा। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने आक्रोश जताते हुए कलेक्टर और एसपी से अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नरसिंहपुर में बरमान तट पर थप्पड़ कांड से उबाल, पुजारी से बदसलूकी के आरोप, ब्राह्मण समाज में आक्रोश #Narsinghpur#CEOControversy#BarmanGhat#ViralVideo#PriestAssault#BrahminSamaj#MPNews#BreakingNews#AdministrativeActionpic.twitter.com/xOzZcQWdf0
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 29, 2025
खबर अपडेट हो रही है।
IAS Gajendra Nagesh Slap Case, Narsinghpur jila Panchayat CEO Gajendra Nagesh Controversy, Barman Ghat Inciden, Narsinghpur CEO Beats Youth, Narsinghpur CEO Video Viral
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें