Advertisment

एमपी कांग्रेस में गहराया टैलेंट हंट विवाद: मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा, संगठन ने किया नामंजूर

मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने टैलेंट हंट विवाद के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने नए लोगों को मौका देने की बात कही। पूरी खबर पढ़ें...

author-image
Wasif Khan
mp congress

MP Congress News: मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के मीडिया विभाग में बड़ा घटनाक्रम हुआ है, जहां मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। यह इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब पिछले 24 घंटों से टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के भीतर विवाद गहराया हुआ था। हालांकि, संगठन ने इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेल किए जा रहे दीपक जोशी: पूर्व मंत्री की पत्नी पल्लवी ने कहा- उनकी जान को खतरा, बीजेपी ने किया किनारा

इस्तीफे में आगे आने की बात

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया विभाग से इस्तीफा देते हुए मुकेश नायक ने कहा है कि वे नए लोगों को आगे आने का अवसर देना चाहते हैं। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि दो वर्षों का कार्यकाल उन्होंने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाया। मुकेश नायक का कहना है कि संगठन के हित में यह फैसला लिया गया है और इस पर वे पहले भी प्रबंधन समिति की बैठक में अपनी बात रख चुके थे।

mp congress
मुकेश नायक ने इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है।

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का आदेश: SI और सूबेदार भर्ती में कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल की छूट, 6 दिन के लिए खुला ESB पोर्टल

Advertisment

टैलेंट हंट से शुरू हुआ विवाद

पिछले एक दिन में पार्टी के मीडिया विभाग में जो घटनाक्रम सामने आया, उसकी शुरुआत 23 दिसंबर को हुई। इसी दिन मुकेश नायक ने प्रवक्ताओं के चयन से जुड़े टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर एक आदेश जारी किया था। यह आदेश मीडिया विभाग के कामकाज से संबंधित था और इसके तहत एक प्रक्रिया तय की गई थी।

ये भी पढ़ें- दतिया मंडी में किसानों का बुरा हाल: न अलाव न छत, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर अन्नदाता, प्रशासन की अनदेखी

आदेश निरस्त होते ही बढ़ा तनाव

इस आदेश को कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने निरस्त कर दिया। आदेश रद्द होने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष और बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार, इसी घटनाक्रम के बाद मुकेश नायक ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया।

Advertisment

बीजेपी बोली- कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर

मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के इस्तीफे पर बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम कांग्रेस की अंदरूनी कलह को साफ तौर पर उजागर करता है। अजय सिंह यादव के अनुसार कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं को अपमानित और उपेक्षित करने की परंपरा रही है, जिसका नतीजा यह हुआ कि मुकेश नायक जैसे अनुभवी नेता को पद छोड़ना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में केवल चाटुकारों के लिए जगह है, जबकि योग्य और मेहनती नेताओं को काम करने का अवसर नहीं दिया जाता।

मप्र कांग्रेस से किया नामंजूर

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का इस्तीफा संगठन ने अस्वीकार कर दिया है। संगठन महामंत्री संजय कामले द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मुकेश नायक द्वारा दिया गया त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है। पत्र में उनसे अपेक्षा जताई गई है कि वे संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के तौर पर सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

mp congress
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मुरैना हिट एंड रन: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की धुनाई, पुलिस कस्टडी से भागने पर भारी हंगामा

Advertisment
bhopal news mp congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें