Advertisment

मुरैना हिट एंड रन: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की धुनाई, पुलिस कस्टडी से भागने पर भारी हंगामा

मुरैना में नशे में धुत बीजेपी नेता ने कार से 5 लोगों को रौंद दिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी। इस दौरान वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया है, जिसके विरोध में लोगों ने हाईवे जाम किया।

author-image
Vikram Jain
mp morena porsa bjp leader car accident 5 injured police custody escape highway jam hindi news zvj

Morena BJP Leader Hit and Run Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बीजेपी नेता की कार की रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पोरसा कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया ने अपनी तेज रफ्तार कार से एक बच्चे सहित 5 लोगों को रौंद दिया। आरोपी कथित तौर पर नशे में था और एक्सीडेंट के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले किया, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। घायलों में दो गंभीर घायलों को मुरैना रेफर किया गया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Advertisment

बीजेपी नेता की कार ने बरपाया कहर

मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया नशे की हालत में अपनी कार चला रहे थे। उन्होंने एक के बाद एक 5 लोगों को जोरदार टक्कर मारी। घायलों में एक 11 साल का बच्चा और एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं।

भीड़ ने नेता को पीटा, पुलिस पर भगाने का आरोप

हादसे के बाद बीजेपी नेता की कार एक अन्य वाहन से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपी दीपेंद्र को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद खबर आई कि आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला है। इसके बाद हंगामा हो गया, घायलों के नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। 

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों को समझाया और आरोपी की जल्द पकड़ने का भरोसा दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए।

Advertisment

घायल बोला- पहले आरोपी को पकड़ो

हादसे में घायल हुए युवक ने अस्पताल में इलाज कराने से साफ इनकार कर दिया। उसका आरोप था कि पुलिस ने जानबूझकर बीजेपी नेता को भगाया है। युवक ने जिद पकड़ ली कि जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वह इलाज नहीं कराएगा। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

पुलिस की कार्रवाई और घायलों की स्थिति

एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि घायलों में कमलेश राठौर और रामदत्त राठौर की हालत अत्यंत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों में गिर्राज राठौर और 11 वर्षीय अन्नू लक्षाकार शामिल हैं। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Morena Hit and Run case, Morena News, Porsa Car Accident, Morena BJYM Leader Deependra Bhadoria, Morena BJYM Leader Hit and Run, Car Accident 5 Injured, Morena Highway Jam, MP News, Drunk Driving BJP Leader, MP BJP Leader Car Crash, Morena Road Accident, Porsa News

Advertisment
morena news Morena Hit and Run case Porsa Car Accident Morena BJYM Leader Deependra Bhadoria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें