Advertisment

MP हाईकोर्ट का आदेश: SI और सूबेदार भर्ती में कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल की छूट, 6 दिन के लिए खुला ESB पोर्टल

MP SI Subedar Bharti: मध्यप्रदेश में SI और सूबेदार भर्ती परीक्षा के याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी है।

author-image
Rahul Garhwal
MP SI Subedar Bharti esb portal open 3 years age relaxation petitioner candidates high court order hindi news

रिपोर्ट - सनी मालवीय, भोपाल

MP SI Subedar Bharti: मध्यप्रदेश में SI और सूबेदार भर्ती परीक्षा के याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी है। ESB का पोर्टल 6 दिन के लिए खोला गया है। याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

16 जनवरी को होनी है भर्ती परीक्षा

मध्यप्रदेश में 2017 के बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार की भर्ती निकली है। MP गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर्मचारी चयन मंडल ने 27 अक्टूबर से आवेदन जमा कराए थे। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर थी। SI-सूबेदार भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन मंडल ने 16 जनवरी की तारीख तय की है।

mp esb
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल

कोरोना काल में ओवर एज हुए लाखों कैंडिडेट्स

सालों बाद SI भर्ती आने से मध्यप्रदेश के युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से आयु सीमा में 3 साल की छूट देगी। लेकिन कर्मचारी चयन मंडल की रूल बुक में आयु सीमा में छूट नहीं दी गई। कोरोना काल की वजह से हजारों कैंडिडेट्स आयु सीमा पार कर चुके थे। वे आवेदन करने की पात्रता से बाहर हो गए थे। ओवरएज कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट में याचिका लगाईं और आयु सीमा में छूट की मांग की।

सरकार ने की थी आयु सीमा में छूट की घोषणा

सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि आयु सीमा में छूट दी जाएगी, लेकिन कर्मचारी चयन मंडल की रूल बुक में छूट का प्रावधान नहीं था। कोरोना काल में ओवर एज हुए लाखों कैंडिटेट्स SI-सूबेदार भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:MP सरकारी कैलेंडर 2026 के रेट जारी: जानें डायरी, कैलेंडर और नोटबुक कितने रुपये में मिलेंगे और कहां से खरीदें

हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स को राहत

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ओवर एज कैंडिडेट्स की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की और आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) को आदेश दिया कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पोर्टल दोबारा खोला जाए ताकि याचिकाकर्ता कैंडिडेट्स भर्ती के लिए आवेदन कर सकें।

MP SI Subedar Bharti esb portal open MP SI Subedar Bharti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें