Advertisment

सटोरिये आजाद खान पर मंत्री विश्वास सारंग का एक्शन: खान की KGN सोसाइटी की होगी गहन जांच, क्रेडिट सोसाइटी के सभी ट्रांजेक्शन पर रोक

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने अशोकनगर के सटोरिये आजाद खान की केजीएन साख सहकारी संस्था के सभी वित्तीय लेन-देन पर रोक लगा दी है। मंत्री ने 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Vikram Jain
minister vishvas sarang action on azad khan kgn credit society ashoknagar Hindi news zvj

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सटोरिये आजाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर कड़ा एक्शन लिया।

Minister Vishvas Sarang Action Satta King Azad Khan: मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर जिले में अवैध सट्टा संचालन और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपी आजाद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री सारंग ने आजाद खान से जुड़ी 'केजीएन साख सहकारी संस्था मर्यादित' की सभी वित्तीय गतिविधियों और ट्रांजेक्शन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। शासन का यह कदम अवैध आर्थिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश माना जा रहा है।

Advertisment

सट्टा सरगना की क्रेडिट सोसाइटी पर एक्शन

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार अपराधियों और उनके अवैध आर्थिक स्रोतों को ध्वस्त करने के अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर के सटोरिये आजाद खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंत्री ने आजाद खान द्वारा संचालित 'केजीएन साख सहकारी संस्था मर्यादित' (वार्ड क्रमांक 10, अशोकनगर) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके सभी बैंकिंग और वित्तीय ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

Vishvas Sarang Action

7 दिन के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट

मंत्री विश्वास सारंग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस क्रेडिट सोसाइटी की कार्यप्रणाली और इसमें जमा धन की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर अगले 7 दिवस के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता या अवैध गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो संस्था के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

जेल में बंद है मुख्य आरोपी आजाद खान

जानकारी के अनुसार, आरोपी आजाद खान पहले से ही सट्टा संचालन और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी है और वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है। प्रशासन को संदेह है कि आजाद खान अपनी इस क्रेडिट सोसाइटी का उपयोग अवैध तरीके से कमाए गए पैसे (सट्टे की राशि) को खपाने या उसे वैध बनाने के लिए कर रहा था। इसी संदेह के आधार पर मंत्री सारंग ने संस्था के वित्तीय लेन-देन को फ्रीज करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... होमवर्क नहीं करने पर अमानवीयता: स्कूल में बच्चों को बगैर कपड़ों के किया खड़ा, लगवाई झाड़ू, DEO ने लिया कड़ा एक्शन

होटल से होता था सोसाइटी का संचालन

अशोकनगर के होटल आजाद पैलेस से संचालित होने वाली केजीएन साख सहकारी संस्था अब प्रशासन के राडार पर है। पुलिस ने हाल ही में सोसाइटी के दफ्तर पर छापा मारकर ट्रांजैक्शन रजिस्टर और गोपनीय दस्तावेज जब्त किए थे। स्थानीय मीडिया में आई खबरों और ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क के पुख्ता प्रमाणों के आधार पर प्रशासन ने यह स्वतः संज्ञान लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... MP में नहीं थम रही रिश्वतखोरी: अब SDM का स्टेनो 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, किराना दुकान पर ले रहा था घूस

Advertisment

आजाद खान के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

आजाद खान का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। सिटी कोतवाली में दर्ज ऑनलाइन सट्टा और अवैध वित्तीय लेनदेन के मामलों के अलावा, उस पर देहात थाना क्षेत्र के दो सगे भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है। इसी मामले में गिरफ्तारी के बाद वह जेल में है। उसकी बढ़ती आपराधिक सक्रियता को देखते हुए कलेक्टर ने पहले ही उसका 32 बोर पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें... मुरैना हिट एंड रन: BJP नेता ने कार से 5 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की धुनाई, पुलिस कस्टडी से भागने पर भारी हंगामा

अवैध गतिविधियों पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

मंत्री सारंग के इस एक्शन से अशोकनगर सहित पूरे प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सहकारिता के पवित्र नाम पर किसी भी प्रकार की अवैध आर्थिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक केजीएन साख सहकारी संस्था का कोई भी नया ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP कांग्रेस विस्तारित कार्यकारिणी मीटिंग: PCC चीफ जीतू पटवारी बोले-1 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा पंचायत, वार्ड, मंडल स्तर के संगठन का पुनर्गठन

Satta King Azad Khan, Minister Vishvas Sarang, KGN Credit Cooperative Society, Ashoknagar Betting Case, Ashoknagar news, Minister Vishvas Sarang Action, Satta King Azad Khan Ashoknagar, MP Cooperative Minister Vishvas Sarang, Betting King Action MP, Ashoknagar News, Illegal Financial Activity, KGN Credit Society Financial Transaction Ban, bhopal news

bhopal news minister Vishvas Sarang ashoknagar news Satta King Azad Khan KGN Credit Cooperative Society Ashoknagar Betting Case Minister Vishvas Sarang Action Satta King Azad Khan Ashoknagar MP Cooperative Minister Vishvas Sarang Betting King Action MP Illegal Financial Activity KGN Credit Society Financial Transaction Ban
Advertisment
चैनल से जुड़ें