/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/mp-congress-extended-executive-meeting-decisions-2025-12-26-20-32-42.jpg)
MP Congress Extended Executive Meeting Decisions: मध्यप्रदेश कांग्रेस अब पूरी तरह 'एक्टिव मोड' में नजर आ रही है। राजधानी भोपाल में आयोजित प्रदेश विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने आगामी राजनीतिक संघर्ष का खाका तैयार किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर (गांव और वार्ड) तक पुनर्जीवित करने के लिए 'संगठन सृजन अभियान' और 'गांव चलो-बूथ चलो' यात्रा का ऐलान किया है। पार्टी ने 2023 के चुनावी नतीजों पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाते हुए नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने का संकल्प लिया है।
आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. https://t.co/Kdc6SjiMnN
— MP Congress (@INCMP) December 26, 2025
मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई रणनीति
मध्यप्रदेश में चुनावी हार के बाद कांग्रेस अब नए कलेवर और नई रणनीति के साथ वापसी की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विस्तृत कार्यकारिणी बैठक में दिग्गज नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए 2026 और उससे आगे के लिए कड़ा रोडमैप तैयार किया है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक, वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, सांसद और सहित प्रदेशभर के जिलाध्यक्ष शामिल हुए।
1 जनवरी से 'संगठन सृजन अभियान' का आगाज
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घोषणा की कि 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 के बीच पूरे प्रदेश में पंचायत, वार्ड और मंडल स्तर पर संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। पटवारी ने कहा, "कांग्रेस के इतिहास में यह पहली बार है जब 71 जिला अध्यक्षों और सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत एक साथ की गई हैं।" अब लक्ष्य हर बूथ पर पांच कार्यकर्ताओं की सक्रिय टीम खड़ी करना है।
MP Congress, pcc chief jitu patwari, bhopal news, MP Congress Extended Executive Meeting Decisions
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें