Advertisment

होमवर्क नहीं करने पर अमानवीयता: स्कूल में बच्चों को बगैर कपड़ों के किया खड़ा, लगवाई झाड़ू, DEO ने लिया कड़ा एक्शन

सीहोर के सेंट एंजेल स्कूल में होमवर्क न करने पर बच्चों को नग्न कर ठंड में खड़ा करने और उनसे झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है। मामले में डीईओ ने प्रिंसिपल को हटाते हुए स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
mp sehore st angel school student torture principal removed penalty hindi news zvj

सीहोर के सेंट एंजेल स्कूल पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप।

Sehore St Angel School students Cruelty Punishment Case: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शिक्षकों और प्रबंधन पर होमवर्क न करने वाले बच्चों को प्रताड़ित करने, उनके कपड़े उतरवाकर कड़ाके की ठंड में खड़ा करने और उनसे मजदूरी कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आते आक्रोशित ग्रामीणों और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप लगा हैं। अब मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और ड्राइवर को हटा दिया है। साथ ही स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।

Advertisment

होमवर्क न करने पर मिली सजा

शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीहोर के जताखेड़ा स्थित निजी स्कूल 'सेंट एंजेल' में बच्चों को होमवर्क पूरा न करने पर ऐसी सजा दी गई जिसे सुनकर रूह कांप जाए। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मासूमों को बिना कपड़ों के कड़ाके की ठंड में मैदान में खड़ा कर दिया।

स्कूल में बच्चों से लगवाई झाड़ू

परिजनों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों से केवल पढ़ाई ही नहीं कराई जाती, बल्कि उनसे स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाना, मैदान की सफाई करना और पेड़-पौधों में पानी डलवाने जैसे काम भी जबरन कराए जाते हैं। इस बीच एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें बच्चे बिना कपड़ों के खड़े नजर आ रहे हैं। इस घटना ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है।

बजरंग दल और ग्रामीणों का प्रदर्शन

इस घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल का घेराव कर दिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त नारेबाजी करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisment

शिक्षा विभाग का एक्शन, प्रिंसिपल हटाए गए

हंगामे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल के बच्चों से बंद कमरे में अलग-अलग बात की, जिसमें बच्चों ने प्रताड़ना की पुष्टि की। इसके तुरंत बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर को हटाने के आदेश जारी किए। साथ ही, प्रबंधन की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के लिए स्कूल पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

मामले में पुलिस से शिकायत, कार्रवाई की मांग

स्कूल में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मंडी पुलिस थाने में शिकायती ज्ञापन सौंपा गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा त्वरित एक्शन के आश्वासन के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों और प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।

Sehore News, Sehore St Angel School case, Sehore Private School Penalty, Sehore Bajrang Dal Protest, Student Abuse Sehore, School Principal Suspended, Child Rights Violation MP, MP news, cruel punishment for not doing homework, School students Cruelty Punishment

Advertisment
sehore news Sehore St Angel School case Sehore Private School Penalty Sehore Bajrang Dal Protest Student Abuse Sehore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें