Advertisment

MP में नहीं थम रही रिश्वतखोरी: अब SDM का स्टेनो 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, किराना दुकान पर ले रहा था घूस

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब रीवा लोकायुक्त ने सीधी जिले में कार्रवाई करते हुए SDM के स्टेनो को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
sidhi lokayukta action churhat sdm steno arrested bribery case corruption hindi news zvj

लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने SDM के स्टेनो को रिश्वत लेते पकड़ा।

Sidhi SDM Steno Rishwat Case Rewa Lokayukta Action Churhat: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन होने वाली लोकायुक्त की धरपकड़ के बावजूद सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सीधी जिले से सामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने चुरहट अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कार्यालय में पदस्थ स्टेनो को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

Advertisment

आरोपी को एक किराना दुकान से गिरफ्तार किया। इस स्टेनो एक पीड़ित से जमीन के उत्तराधिकार प्रकरण में नाम दर्ज कराने और स्थगन आदेश पक्ष में कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।

सीधी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

सीधी जिले के चुरहट तहसील कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने अचानक दबिश देकर SDM के स्टेनो को रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्टेनो रामहित तिवारी ने जमीन के एक विवादित मामले को सुलझाने के नाम पर पीड़ित से मोटी रकम का सौदा किया था।

50 हजार की डिमांड और पहली किस्त का खेल

दरअसल, लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई गजेंद्र सिंह पटेल, निवासी ग्राम पड़खुरी की शिकायत के बाद की है। गजेंद्र सिंह ने 23 दिसंबर को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में अपनी शिकायत में बताया कि पड़खुरी में उसकी पुस्तैनी भूमि है, उनके स्वर्गीय भाई सुरेंद्र कुमार की वसीयत के आधार पर वारिसाना हक दर्ज कराने की अपील SDM कार्यालय में लंबित थी। इस मामले में स्थगन आदेश को पीड़ित के पक्ष में कराने के एवज में स्टेनो रामहित तिवारी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। आरोपी पहले ही 25 हजार रुपए की पहली किस्त डकार चुका था।

Advertisment

publive-image

किराना दुकान पर लोकायुक्त ने बिछाया जाल

शिकायत के सत्यापन के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी कर्मचारी को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। शुक्रवार (26 दिसंबर) की शाम करीब 5 बजे स्टेनो ने रिश्वत की अगली किस्त के 10 हजार रुपए लेने के लिए पीड़ित को चुरहट बीछी रोड स्थित एक किराना दुकान पर बुलाया। जैसे ही स्टेनो ने रुपए हाथ में लिए, सादे कपड़ों में तैनात लोकायुक्त निरीक्षक एसआर मरावी और उनकी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी स्टेनो के खिलाफ केस दर्ज

लोकायुक्त टीम ने मौके पर आरोपी के हाथ धुलवाए, जिससे गुलाबी रंग के साक्ष्य मिले, जो रिश्वत लेने की पुष्टि करते हैं। आरोपी स्टेनो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त की इस अचानक कार्रवाई से SDM कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

Sidhi Lokayukta Raid, SDM Steno Bribery Case, Sidhi Churhat SDM Steno Rishwat Case, Rewa Lokayukta Action, Rewa Lokayukta, Churhat News, Corruption, SDM Steno Ramhit Tiwari Arrested

Advertisment
Sidhi Lokayukta Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें