Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड वेव और घना कोहरा, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update 9 january 2026: मध्यप्रदेश में लगातार सर्दी का असर बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर, शीत दिवस और घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। खजुराहो और दतिया सबसे ठंडे। मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

author-image
Sourabh Pal
10

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार देखने को मिल रहा है।

Advertisment

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों में सूखी ठंड बनी रही, लेकिन कई जिलों में शीत लहर, शीत दिवस और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, खजुराहो, पृथ्वीपुर और नोगांव में खासतौर पर ठंड का असर ज्यादा देखा गया।

शीत लहर और शीत दिवस से बढ़ी परेशानी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक खजुराहो (छतरपुर), दतिया और शिवपुरी जिलों में शीत लहर का प्रभाव रहा। वहीं टीकमगढ़ और श्योपुर में शीत दिवस दर्ज किया गया। इसके अलावा खजुराहो, नोगांव, पृथ्वीपुर, दतिया और ग्वालियर में तीव्र शीत दिवस की स्थिति बनी रही। सर्द हवाओं और गिरते तापमान के कारण सुबह और रात के समय लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों पहने जाते हैं काले कपड़े, जानें इसकी वजह

Advertisment

तापमान में मामूली बदलाव, ठंड कायम

पिछले 24 घंटों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन ठंड का असर बरकरार रहा। ग्वालियर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 6.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। चंबल, रीवा और सागर संभाग में यह 3.7 से 4.9 डिग्री कम दर्ज किया गया। भोपाल और शहडोल संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में सामान्य से 1.6 से 2.3 डिग्री कम रहा।

खजुराहो सबसे ठंडा, खंडवा सबसे गर्म

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया। दतिया में 3.9 डिग्री और शिवपुरी में 4.0 डिग्री तापमान रहा। दूसरी ओर सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में रिकॉर्ड किया गया। नर्मदापुरम और इंदौर में भी तापमान 28 डिग्री के आसपास रहा।

fog

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर 

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
खजुराहो (छतरपुर)3.4
दतिया3.9
शिवपुरी4.0
राजगढ़/नाटलियर5.0
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.8
Advertisment

यह भी पढ़ें:IRCTC Tour Package 2026: मकर संक्रांति पर करें प्रयागराज में गंगा स्नान, IRCTC लाया है ये शानदार टूर पैकेज

घना कोहरा बना बड़ी समस्या

ग्वालियर में बहुत घना कोहरा देखा गया, जबकि खजुराहो और दतिया में घना कोहरा छाया रहा। सतना में मध्यम कोहरा और नोगांव व सीधी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

kohra

भोपाल में कैसा रहा मौसम

राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में बारिश नहीं हुई, लेकिन हल्की धुंध और ठंडी हवा का असर बना रहा।

Advertisment

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। ग्वालियर, दतिया, भिंड, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में घना कोहरा, शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है। सतना, सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में भी कोहरे की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी 

दिनांक: 09.01.2026 प्रातः 8:30 से 10.01.2026 प्रातः 8:30 तक

चेतावनीस्थानिक वितरणजिले
घना कोहरा, शीत दिवस, शीतलहरकहीं-कहींग्वालियर, दतिया, भिंड, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी
घना कोहरा, शीत दिवसकहीं-कहींसतना
घना कोहराकहीं-कहींसिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज
मध्यम कोहराकहीं-कहींशिवपुरी, श्योपुरकला

यह भी पढ़ें:Shahdol Illegal Mining: अमिलिया टेढ़ी घाट अवैध रेत खनन, महाकाल मिनरल्स पर नियम तोड़ने और पर्यावरण नुकसान का आरोप, ग्रामीणों ने रोके डंपर

Advertisment

दिनांक: 10.01.2026 प्रातः 8:30 से 11.01.2026 प्रातः 8:30 तक

चेतावनीस्थानिक वितरणजिले
घना कोहराकहीं-कहींग्वालियर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना

दिनांक: 11.01.2026 प्रातः 8:30 से 12.01.2026 प्रातः 8:30 तक

चेतावनीस्थानिक वितरणजिले
मध्यम कोहरा, शीतलहरकहीं-कहींखजुराहो, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी

यह भी पढ़ें:Aaj ka Rashifal 10 Jan 2026: बड़ा फैसला लेने से पहले धनु करें विचार, मकर की पढ़ाई से जुड़ी रुकावटें होंगी दूर, कुंभ मीन दैनिक राशिफल

Advertisment

मध्यप्रदेश में तापमान और दृश्यता

पूर्वी मध्य प्रदेश

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
छिंदवाड़ा26.09.54–10 किमी
दमोह22.07.02–4 किमी
जबलपुर25.08.44–10 किमी
खजुराहो14.73.450–200 मीटर
मंडला27.25.92–4 किमी
नरसिंहपुर23.410.44–10 किमी
नौगांव14.57.5500–1000 मीटर
रीवा18.56.050–200 मीटर
सागर23.49.64–10 किमी
सतना19.47.1200–500 मीटर
सिवनी27.411.24–10 किमी
सीधी20.46.8500–1000 मीटर
टीकमगढ़17.56.84–10 किमी
उमरिया25.56.410–20 किमी
मलांजखंड23.07.64–10 किमी

पश्चिमी मध्य प्रदेश

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)दृश्यता
बैतूल25.711.010–20 किमी
भोपाल27.28.01–2 किमी
दतिया11.63.950–200 मीटर
धार26.411.44–10 किमी
गुना22.08.42–4 किमी
ग्वालियर10.45.050–200 मीटर
नर्मदापुरम28.313.22–4 किमी
इंदौर28.09.42–4 किमी
खंडवा28.510.44–10 किमी
खरगोन26.010.04–10 किमी
पचमढ़ी20.85.84–10 किमी
रायसेन27.07.04–10 किमी
रतलाम25.29.02–4 किमी
श्योपुर17.47.02–4 किमी
शिवपुरी21.04.04–10 किमी
उज्जैन27.58.31–2 किमी

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। वाहन चलाते समय फॉग लैंप और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें। गर्म कपड़े पहनें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।

report

mp weather update Madhya Pradesh Temprature khajuraho coldest city gwalior temrature drop 10 january ka mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें