Advertisment

IRCTC Tour Package 2026: मकर संक्रांति पर करें प्रयागराज में गंगा स्नान, IRCTC लाया है ये शानदार टूर पैकेज

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल ने "काशी-प्रयागराज-अयोध्या" रेल यात्रा पैकेज लॉन्च किया है.

author-image
Sourabh Pal
tour package

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल ने "काशी-प्रयागराज-अयोध्या" रेल यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज के तहत आप मकर संक्रांति के अवसर पर वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं. 

Advertisment

इस टूर पैकेज के की शुरुआत इंदौर से होगी और उज्जैन, संत हिरदारामनगर (भोपाल) और बीना रेलवे स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की सुविधा के साथ इसमें होटल में ठहरने और भोजन सहित 3AC में निश्चित ट्रेन आरक्षण शामिल है. 

टूर पैकेज में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

आगामी 14 जनवरी को इंदौर रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए महाकाल एक्सप्रेस संख्या 20414 सुबह 10:15 बजे प्रस्थान करेगी. यह रात भर की ट्रेन यात्रा होगी. उसके बाद वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे पहुंचने पर होटल में चेक-इन, सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर का पूर्ण दिवसीय भ्रमण, वाराणसी में रात्रि विश्राम और भोजन मिलेगा. 

इसके बाद प्रयागराज में भ्रमण, अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिलेगा. वहीं, 19 जनवरी को ट्रेन के द्वारा वापस यात्रियों को इंदौर स्टेशन पर छोड़ा जाएगा. बता दें कि यह 5 रातों और 6 दिन का टूर पैकेज है.

Advertisment

कितना होगा किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप ट्रेन के 3एसी कोच में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 41600 रुपये किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 24700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 19900 रुपये है.

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:IRCTC Tour Package 2026: गुप्त नवरात्रि में करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लाया है ये खास टूर पैकेज

Advertisment
IRCTC IRCTC Tourism IRCTC tour package 2026 irctc varanasi ayodhya prayagraj tour package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें