Advertisment

Shahdol Illegal Mining: अमिलिया टेढ़ी घाट अवैध रेत खनन, महाकाल मिनरल्स पर नियम तोड़ने और पर्यावरण नुकसान का आरोप, ग्रामीणों ने रोके डंपर

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। महाकाल मिनरल्स कंपनी पर सीमा से बाहर आकर रेत खनन करने और ओवरलोड ट्रक चलाने का आरोप है।

author-image
Sourabh Pal
illigal sand mining shahdol

Shahdol Illegal Mining: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोड़ी कलां में अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। उमरिया जिले की रेत ठेकेदार कंपनी महाकाल मिनरल्स पर आरोप है कि वह शहडोल जिले की सीमा में अवैध रूप से रेत खनन कर रही है। इसी विवाद के चलते विरोध में ग्रामीणों ने रेत से लदे ओवरलोड ट्रकों को बीच सड़क में ही रोक दिया, जिसके कारण सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई।

Advertisment

सीमा से बाहर आकर हो रहा खनन

ग्रामीणों का कहना है कि महाकाल मिनरल्स कंपनी उमरिया जिले की सीमा से बाहर आकर शहडोल जिले के अमिलिया टेढ़ी घाट क्षेत्र से रेत निकाल रही है। इसके लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। ओवरलोड ट्रकों से रेत ढोई जा रही है, जिससे सड़कें खराब हो रही हैं और लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में भीषण हादसा: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर सहित 3 की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख 

पर्यावरण को हो रहा भारी नुकसान

ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रेत खनन से नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है। नदी की गहराई और बहाव पर असर पड़ रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पेड़-पौधों और जलजीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।

Advertisment

पहले भी की गई थी शिकायत

ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी जिला प्रशासन से की थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें अब आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई न होने से रेत माफियाओं के हौसले और बढ़ गए हैं।

illigal sand mining shahdol 1

यह भी पढ़ें:सतना में पुलिस टीम पर हमला: उपद्रवियों ने पथराव कर भगाया, हंगामे पर समझाने पहुंची थी टीम, वीडियो वायरल

तहसीलदार पर हमले की घटना से बढ़ा आक्रोश

हाल ही में ब्यौहारी में तहसीलदार पर रेत माफिया द्वारा कथित हमला और जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई थी। इसके बाद ग्रामीणों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी बढ़ गया है। अब लोग खुलकर रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

Advertisment

हेमराज यादव का बयान

यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष और स्थानीय ग्रामीण हेमराज यादव ने कहा कि महाकाल मिनरल्स कंपनी खुलेआम नियम तोड़कर रेत उत्खनन कर रही है। प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन और तेज करेंगे।

यह भी पढ़ें:Breaking News Live Update 9 January: कोलकाता हाईकोर्ट में ED की रेड पर सुनवाई के दौरान भीड़ और हंगामा, सुनवाई टली

तनावपूर्ण बना हुआ है माहौल

फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीण जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक अवैध रेत उत्खनन बंद नहीं होता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

Advertisment

प्रदेश में चिंता का विषय बना हुआ है अवैध रेत खनन

प्रदेश में अवैध खनन लगातार एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। कई जिलों से अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों की घटनाएं सामने आती रही हैं। शहडोल का यह मामला भी इसी बड़ी समस्या की ओर इशारा करता है, जहां ग्रामीणों को खुद सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें:अमेरिकी मंत्री का बड़ा दावा: मोदी का ट्रम्प को कॉल न करना बना ट्रेड-डील के रुकने की वजह, बोले- ट्रम्प ने ईगो पर लिया

illegal sand mining Shahdol Illegal Mining Environmental Damage Shahdol villagers protest Action on illigal sand mining shahdol
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें