/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/illigal-sand-minig-shahdol-2026-01-09-16-11-24.png)
Shahdol Illegal Mining: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोड़ी कलां में अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। उमरिया जिले की रेत ठेकेदार कंपनी महाकाल मिनरल्स पर आरोप है कि वह शहडोल जिले की सीमा में अवैध रूप से रेत खनन कर रही है। इसी विवाद के चलते विरोध में ग्रामीणों ने रेत से लदे ओवरलोड ट्रकों को बीच सड़क में ही रोक दिया, जिसके कारण सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई।
सीमा से बाहर आकर हो रहा खनन
ग्रामीणों का कहना है कि महाकाल मिनरल्स कंपनी उमरिया जिले की सीमा से बाहर आकर शहडोल जिले के अमिलिया टेढ़ी घाट क्षेत्र से रेत निकाल रही है। इसके लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। ओवरलोड ट्रकों से रेत ढोई जा रही है, जिससे सड़कें खराब हो रही हैं और लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।
पर्यावरण को हो रहा भारी नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रेत खनन से नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है। नदी की गहराई और बहाव पर असर पड़ रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पेड़-पौधों और जलजीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
पहले भी की गई थी शिकायत
ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले भी जिला प्रशासन से की थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें अब आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई न होने से रेत माफियाओं के हौसले और बढ़ गए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/illigal-sand-mining-shahdol-1-2026-01-09-16-11-59.webp)
तहसीलदार पर हमले की घटना से बढ़ा आक्रोश
हाल ही में ब्यौहारी में तहसीलदार पर रेत माफिया द्वारा कथित हमला और जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई थी। इसके बाद ग्रामीणों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी बढ़ गया है। अब लोग खुलकर रेत माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
हेमराज यादव का बयान
यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष और स्थानीय ग्रामीण हेमराज यादव ने कहा कि महाकाल मिनरल्स कंपनी खुलेआम नियम तोड़कर रेत उत्खनन कर रही है। प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन और तेज करेंगे।
तनावपूर्ण बना हुआ है माहौल
फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीण जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक अवैध रेत उत्खनन बंद नहीं होता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
प्रदेश में चिंता का विषय बना हुआ है अवैध रेत खनन
प्रदेश में अवैध खनन लगातार एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। कई जिलों से अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों की घटनाएं सामने आती रही हैं। शहडोल का यह मामला भी इसी बड़ी समस्या की ओर इशारा करता है, जहां ग्रामीणों को खुद सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें