Advertisment

संपत्तिकर समय पर न चुकाने पर बढ़ेगा बोझ: 20 हजार रुपए से अधिक पर 1 जनवरी से लगेगा 3 प्रतिशत सरचार्ज

भोपाल में 20 हजार से अधिक संपत्तिकर बकाया पर 1 जनवरी 2026 से 3 प्रतिशत अधिभार लगेगा। बिना अधिभार भुगतान के चार दिन बचे हैं अभी। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
bhopal news

Property Tax Bhopal: भोपाल नगर निगम (Municipal Corporation) ने संपत्तिकर (Property Tax) जमा करने वाले करदाताओं को अलर्ट किया है। साल-2025 का संपत्तिकर बिना किसी अधिभार के जमा करने के लिए अब केवल चार दिन शेष हैं। निगम प्रशासन के मुताबिक तय समयसीमा के बाद बकाया रहने पर कुछ करदाताओं को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- निवाड़ी में प्रभारी मंत्री का घेराव: ग्रामीण भू-माफियाओं से परेशान, सुनवाई नहीं हुई तो कर दिया ये काम

20 हजार से अधिक बकाया पर अधिभार लागू

नगर निगम के अनुसार जिन करदाताओं का संपत्तिकर और अन्य देय राशि 20 हजार रुपये से अधिक है, उनसे 1 जनवरी 2026 से 3 प्रतिशत अधिभार (Surcharge) वसूला जाएगा। यह अधिभार चालू वर्ष यानी 2025 के संपत्तिकर पर ही लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नियम सभी बड़े करदाताओं पर समान रूप से प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें- 2025 में जो हो न सका: वो योजनाएं जिनकी इस साल होने की थी उम्मीद, और नहीं हो सकीं पूरी, पढ़ें रिपोर्ट

Advertisment

20 हजार से कम कर पर न छूट, न अधिभार

जिन संपत्तियों का कर 20 हजार रुपये से कम है, उनके लिए कोई राहत या अतिरिक्त बोझ नहीं रखा गया है। ऐसे करदाताओं को न तो किसी तरह की छूट (Rebate) मिलेगी और न ही उनसे अधिभार लिया जाएगा। नगर निगम ने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम तारीख से पहले कर जमा कर अतिरिक्त भुगतान से बचें।

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई निगरानी: 20 साल से पुराने तीन अंकों के रजिस्ट्रेशन वाले वाहन रडार पर, भोपाल समेत पूरे एमपी में होगी जांच

ये भी पढ़ें- इंदौर शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला: BEO कार्यालय में 1.57 करोड़ का गबन, रिश्तेदारों के खातों में भेजी छात्रवृत्ति की राशि, एक्शन में कलेक्टर

Advertisment
bhopal news Bhopal Municipal Corporation Bhopal Municipal Corporation budget Bhopal Municipal Commissioner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें