Advertisment

VIT Bhopal Update: यूनिवसिर्टी के रजिस्ट्रार बोले 10 दिन में 33 स्टूडेंट्रस को हुआ जॉन्डिस, 3 सदस्यीय कमेटी जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देगी

भोपाल VIT यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। यहां छात्रों के उग्र तनाव के बाद तनाव बढ़ा हुआ है। अब मामले में एमपी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal VIT University Violence Investigation Committee Formed

Bhopal VIT University Violence Investigation Committee Formed: मध्यप्रदेश के सीहोर वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) के कॉलेज कैंपस में छात्रों के हंगामे और बवाल के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में एमपी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (MP Private University Regulatory Commission) ने गंभीरता दिखाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसे जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपनी है। इस बीच प्रबंधन ने एक छात्रा की मौत की पुष्टि की, जबकि छात्र तीन मौतों का दावा कर रहे हैं। जॉन्डिस फैलने की आशंका पर पानी के सैंपल लिए गए, रिपोर्ट रात तक आएगी।

Advertisment

घटिया भोजन और अव्यवस्था पर फूटा गुस्सा

मंगलवार रात VIT कॉलेज के हजारों आक्रोशित छात्रों ने खराब खाने, गंदे पानी और कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर उग्र प्रदर्शन किया और परिसर में हंगामा करते हुए बसों और वाहनों में आग लगा दी गई और कॉलेज भवन में जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...  Bhopal VIT Professor Dead: छात्रों के बवाल के बीच VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध मौत, किराए के मकान में मिला शव

नियामक आयोग ने गठित की जांच समिति

VIT यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (MPPURC bhopal) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति का नेतृत्व हमीदिया कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल शिवानी को सौंपा गया है, जो अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। वहीं मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर संजय दीक्षित और GMC के प्रोफेसर डॉ. लोकेंद्र दवे को सदस्य नियुक्त किया गया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि समिति तीन दिनों के भीतर पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। (sehore breaking news)

Advertisment

Bhopal VIT University Violence Investigation Committee
एमपी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने जारी किया आदेश।

एक छात्रा की मौत की पुष्टि

हंगामे के बाद प्रबंधन ने एक छात्रा नेहा की मौत की पुष्टि की है। कॉलेज का कहना है कि छात्रा TB की बीमारी से पीड़ित थी और उसकी मौत घर में हुई। लेकिन छात्रों का दावा है कि दूषित पानी और खराब भोजन के कारण तीन छात्रों की मौत हुई है। इससे कैंपस में और अधिक गुस्सा फैल गया। (VIT University Jaundice) 

ये खबर भी पढ़ें...VIT Bhopal: भोपाल के VIT कॉलेज में पीलिया से 3 छात्रों की मौत! प्रशासन का पुष्टि से इनकार, 4 हजार छात्रों का कॉलेज में हंगामा

जॉन्डिस फैलने की आशंका, लिए सैंपल

छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में सप्लाई किया जा रहा पानी दूषित है, जिससे जॉन्डिस (पीलिया) फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट आज रात तक आने की संभावना है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...VIT Bhopal Update: छात्रों के आंदोलन पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी ये सफाई, पहले भी विवादों में रहा है विश्वविद्यालय, कब-कब हुआ विवाद

रजिस्ट्रार बोले- 10 दिन में 33 छात्र बीमार

VIT कॉलेज के रजिस्ट्रार केके नायर ने बंसल न्यूज से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दस दिनों में 33 छात्र पीलिया (जॉन्डिस) से बीमार पड़े हैं। रजिस्ट्रार ने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रा नेहा की मौत कॉलेज में नहीं, बल्कि उसके घर में हुई थी और उसकी वजह टीबी की पुरानी बीमारी थी। नायर ने बताया कि कैंपस में करीब 17 हजार छात्र रहते हैं, जिनमें से कुछ छात्रों ने भोजन और पानी को लेकर शिकायतें दर्ज कराई हैं।

ये खबर भी पढ़ें... MP Rishwat Case: सिंगरौली में नायब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार, RI को भी बनाया आरोपी

Advertisment

VIT Violence Investigation, VIT College News, Sehore news, VIT University Sehore, BHOPAL News, Sehore Breaking new, Madhya Pradesh News, VIT University Student Protest, Sehore University case, VIT Campus Violence, bhopal VIT University Violence, VIT University students movement, bhopal VIT vivad, VIT University Violence Investigation Committee Formed, VIT Student Death case, VIT University Jaundice

bhopal news madhya pradesh news sehore news sehore breaking news VIT University Sehore VIT University Student Protest Sehore University case VIT Campus Violence VIT Violence Investigation VIT College News MP Private University Regulatory Commission MPPURC bhopal bhopal VIT University Violence VIT University Violence Investigation Committee Formed VIT University Jaundice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें