/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/aiims-bhopal-lady-doctor-suicide-2025-12-14-09-32-08.jpg)
AIIMS Bhopal Lady Doctor Suicide: एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) की ट्रॉमा और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा का मामला अब केवल एक चिकित्सकीय आपात स्थिति तक सीमित नहीं रह गया है। ड्यूटी से लौटने के बाद जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या के प्रयास के बाद उनका इलाज एम्स में चल रहा है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
सीरियस मिसकंडक्ट का नोटिस बना विवाद की वजह
डॉ. रश्मि वर्मा को 10 सितंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे सीरियस मिसकंडक्ट का नोटिस जारी किया गया था। इसी नोटिस के बाद से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान बताई जा रही हैं। नोटिस और उससे जुड़े दस्तावेज सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि यह कार्रवाई केवल अनुशासन से जुड़ी थी या इसके पीछे विभागीय राजनीति भी भूमिका निभा रही थी।
डॉ. रश्मि ने दिया था लिखित जवाब
डॉ. रश्मि ने नोटिस के जवाब में लिखा कि इस्तेमाल की गई भाषा पीड़ादायक और अपमानजनक थी, जिसने उनका मनोबल तोड़ दिया। उन्होंने साफ किया कि उन्होंने जानबूझकर किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया। नोटिस मिलने के बाद वे गहरे तनाव और मानसिक दबाव में चली गईं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/aiims-bhopal-2025-12-12-22-15-24.jpg)
अकादमिक लीव को लेकर दी गई सफाई
डॉ. रश्मि ने 25 से 27 सितंबर 2025 के बीच एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए ली गई अकादमिक लीव को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को ही फैकल्टी ग्रुप में इसकी सूचना साझा कर दी गई थी, जैसा विभागीय निर्देशों में तय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह संदेश विभागाध्यक्ष द्वारा देखा गया था, जिसके समर्थन में उन्होंने फैकल्टी ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/bhopal-aiims-2025-12-14-09-35-52.webp)
ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई
HOD से मिलने पर नई पाबंदियां
इसी बीच विभाग का एक और नोटिस सामने आया है। इसमें कहा गया है कि डॉ. भूपेश्वरी पटेल और डॉ. बाबूलाल को छोड़कर अन्य सभी फैकल्टी सदस्यों को अब विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद यूनुस से मिलने के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंटमेंट के लिए फैकल्टी को डीईओ (DEO) नितेश कुमार पांडेय से संपर्क करना होगा। नोटिस में उनका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी की गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/aiims-bhopal-lady-doctor-suicide-1-2025-12-14-09-34-41.jpg)
ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र
वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं डॉ. रश्मि
बुधवार (10 दिसंबर) को आत्महत्या के प्रयास के बाद डॉ. रश्मि वर्मा को एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार (13 दिसंबर) सुबह उनकी स्थिति में हल्का सुधार देखा गया, लेकिन शाम होते-होते फिर से हालत बिगड़ गई और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/aiims-bhopal-lady-doctor-suicide-2-2025-12-14-09-36-52.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें