/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/uttarakhand-dehradun-international-film-festival-november-2025-hindi-news-zvj-2025-11-24-21-51-07.jpg)
Dehradun International Film Festival 2025: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित 10वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस महोत्सव ने सिनेमा, संस्कृति और सृजनशीलता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इसमें अभिनेता मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी और ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन जैसी हस्तियों ने शिरकत की। फेस्टिवल ने उत्तराखंड को वैश्विक फिल्म मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें 70 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रदर्शित की गई।
10वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 10वां संस्करण 7-9 नवंबर तक आयोजित हुआ। इस फिल्म महोत्सव ने पूरे शहर को फिल्मी रंगों में रंग दिया। उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, जमील खान, लिलिपुट, दर्शन जरीवाला, इनामुल हक और ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन की उपस्थिति ने समारोह को और खास बना दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विशेष अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने इस फेस्टिवल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य को फिल्म निर्माण के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/dehradun-international-film-festival-mukesh-2025-11-24-22-35-40.jpeg)
70 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रदर्शित
फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि यह 10 वर्षों की यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। इस बार महोत्सव में सेंट्रियो मॉल (ऑडी 4) और तुलास इंस्टीट्यूट सेलाकुई, WIC में एक साथ 70 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्मों में सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और मनोरंजन से जुड़े विविध विषय शामिल थे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/dehradun-international-film-festival-2025-2025-11-24-21-52-42.jpeg)
सिनेमा प्रेमियों और कलाकारों का रचनात्मक संवाद
दूसरे दिन तुलास इंस्टीट्यूट में फिल्मी सितारों ने छात्रों से संवाद किया। रूपा सोनी ने सत्र का संचालन किया, जबकि निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने अनुभव साझा किए। तीसरे दिन सेंट्रियो मॉल में सुदीप्तो सेन, इनामुल हक और दर्शन जरीवाला ने दर्शकों के बीच संवाद किया। तीन दिनों तक चले इस महोत्सव ने सिनेमा प्रेमियों को देश-विदेश की उत्कृष्ट फिल्मों से रूबरू कराने के साथ कलाकारों और दर्शकों के बीच रचनात्मक संवाद का सेतु भी बनाया। ( Bollywood news)
ये खबर भी पढ़ें... Uma Bharti: उमा भारती बोलीं- बाबर के नाम पर इमारत बनी तो अयोध्या जैसा होगा अंजाम, जानें क्यों भड़कीं पूर्व सीएम?
10वां संस्करण और उत्तराखंड की फिल्मी पहचान
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह 10वां संस्करण सिनेमा और संस्कृति के उत्सव के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। इस आयोजन ने उत्तराखंड की फिल्मी पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये खबर भी पढ़ें...मंडीदीप में मासूम से हैवानियत पर भड़का आक्रोश: भोपाल तक 14 KM लंबा जाम, भीड़ को हटाने पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ये खबर भी पढ़ें... Neemuch BOI Rishwat Case: लोन पास कराने के लिए 15 हजार की डिमांड, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया बैंक कर्मचारी
ये खबर भी पढ़ें...Gwalior Suicide Case: ठगी और धमकी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई 74 लाख की धोखाधड़ी की कहानी
Dehradun news, Dehradun International Film Festival, DIFF 2025, actor mukesh khanna, Ranveer Shorey, Sudipto Sen, Uttarakhand cinema, Film festival India, Cultural event Uttarakhand, International films, The Kerala Story, Uttarakhand news, indian Cinema
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें