Advertisment

मंडीदीप में मासूम से हैवानियत पर भड़का आक्रोश: भोपाल तक 14 KM लंबा जाम, भीड़ को हटाने पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रायसेन के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद भारी प्रदर्शन हुआ। लोगों ने रोड पर उतर विरोध जताया। जिसके बाद मंडीदीप-भोपाल मार्ग पर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लग गया।

author-image
Vikram Jain
एडिट
raisen mandideep child rape

Raisen Mandideep child rape case protest: रायसेन जिले के मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को लगातार दूसरे दिन हजारों लोग सड़क पर उतर आए और मंडीदीप से भोपाल तक का हाईवे जाम कर दिया। मंडीदीप-भोपाल मार्ग पर 14 किमी और औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी लंबा जाम लग गया। इस दौरान पुलिस को भी भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। (bhopal news)

Advertisment

14 किमी लंबा जाम, हजारों वाहन फंसे

मंडीदीप में बच्ची से रेप की घटना के विरोध में लोगों का गुस्सा भड़का गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर उतर कर भारी प्रदर्शन किया। जिसके बाद दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक मंडीदीप-भोपाल मार्ग पर 14 किमी लंबा जाम लगा रहा। वहीं औबेदुल्लागंज की ओर 7 किमी तक वाहन ठहर गए। भीषण जाम के कारण एंबुलेंस, बसें और निजी वाहन घंटों तक रास्ते में फंसे रहे। भीड़ इतनी अधिक थी कि स्थानीय पुलिस बल को संभालना मुश्किल हो गया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। (mp news)

आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जनता भड़की

दोपहर करीब 3 बजे जब भीड़ नहीं हटी, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कुछ लोगों को लाठियों से हटाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर सड़क पर बैठ गए। इसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने ASP कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया और फिर जाम खत्म किया।

Bhopal Highway traffic jam

स्कूली बच्चों ने भी लगाया जाम

इधर, मंडीदीप के मंगल बाजार क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद ने भी मासूम से रेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कई स्कूली बच्चे सड़क पर बैठ गए और “हमारी बहन को न्याय दो” के नारे लगाए। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समझाकर हटाया। स्थिति को देखते यहां पर पुलिस के जवान तैनात किए थे। 

Advertisment

जानें पूरा मामला

घटना 21 नवंबर की शाम की है, जब 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय 23 साल का आरोपी सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल की ओर ले गया और दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची रोती हुई जंगल में मिली। उसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित बच्ची का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।

बच्ची से रेप के विरोध में तीसरे दिन भी उबाल

मंडीदीप में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन भी शहर में विरोध तेज रहा और लोगों ने हाईवे पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में तीसरे दिन भी मंडीदीप शहर बंद रहा। इस दौरान आमजन ने बच्ची के लिए न्याय की मांग बुलंद की।

इससे पहले रविवार को औबेदुल्लागंज में युवाओं ने अनशन कर पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाया था। सोमवार को विरोध और व्यापक हो गया, औबेदुल्लागंज, चिकलोद, मंडीदीप, गौहरगंज, सराकिया और रायसेन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। सराकिया में भी प्रदर्शन की तैयारी थी, लेकिन प्रशासन की समझाइश पर स्थानीय लोग शांतिपूर्वक लौट गए।

Advertisment

जाम से ठप रहा हाईवे, लोग होते हुए परेशान

घटना के विरोध उग्र विरोध के चलते सोमवार को मंडीदीप और आसपास के क्षेत्रों में कई घंटे तक स्थिति थम गई। दोपहर 12 बजे से करीब 3.30 बजे तक मंडीदीप से भोपाल की ओर लगभग 14 किलोमीटर और औबेदुल्लागंज की ओर करीब 7 किलोमीटर लंबा भारी जाम लग गया। हाईवे पर ट्रक, बसें, कारें और एंबुलेंस तक रेंगती रहीं। यात्री धूप में फंसे रहे और कई वाहनों में बच्चे व बुजुर्ग तक परेशान होते दिखे। पुलिस के बार-बार अनुरोध के बाद भी भीड़ हटने को तैयार नहीं थी।

भीड़ हटाने पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग

जब प्रदर्शनकारी हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ लोगों को लाठियों की मदद से सड़क से हटाया गया, लेकिन हालात जल्दी काबू में नहीं आए—कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी फिर से सड़क पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड का दल भी मौके पर तैनात किया गया था। इधर, ASP, SDM, तहसीलदार और पांच थानों का पुलिस बल लगातार मौके पर डटा रहा और जाम खोलने तथा व्यवस्था बहाल करने के प्रयास करता रहा।

Raisen news, Mandideep news, MP Raisen News

bhopal news MP news raisen news mandideep news MP Raisen News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें