Advertisment

Khajuraho Resort Employee Food Poisoning: खजुराहो के रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान 4 की मौत

छतरपुर के खजुराहो में एक गौतम रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी हैं। जिसमें से इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोगों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है। 

author-image
Preeti Dwivedi
khajuraho

Khajuraho Gautam Resort Employee Food Poisoning: छतरपुर के खजुराहो में एक गौतम रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी है। गौतम रिसॉर्ट के नौ कर्मचारियों की हालत सोमवार (8 दिसंबर) शाम खाना खाने के कुछ ही मिनटों में बिगड़ गई। उल्टी, चक्कर और बेचैनी जैसे तेज लक्षणों के बीच सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी और फिर ग्वालियर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। 5 अन्य अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने फूड पॉइजनिंग का मामला बताया है।

Advertisment

भोजन के तुरंत बाद बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार, सोमवार (8 दिसंबर) शाम करीब 5 बजे रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने रोज की तरह भोजन किया था। मेन्यू में आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। कुछ ही मिनटों बाद हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) को अचानक उल्टी, सिर घूमने और घबराहट की शिकायत होने लगी। सभी कर्मचारी खजुराहो और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। स्थिति तेजी से बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

khajuraho resort
शाम को भोजन करने के बाद ही कर्मचारियों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसे बाद उन्हें इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया।
Advertisment

ये भी पढ़ें- Minister Brother Ganja Smuggling: गांजा तस्करी करते राज्यमंत्री का भाई अरेस्ट, 46 KG नशे की खेप बरामद, 5 दिन पहले पकड़ाया था जीजा

डॉक्टरों ने बताए फूड पॉइजनिंग के लक्षण

जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी के मुताबिक, कर्मचारियों में फूड पॉइजनिंग के स्पष्ट लक्षण थे। प्राथमिक उपचार के बावजूद देर रात उनकी हालत और बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। झांसी में जांच और उपचार शुरू हुआ, लेकिन कुछ मरीजों की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के न्यू जेएएच अस्पताल के पॉइजन वार्ड में भेजा गया।

Advertisment
khajuraho
जिला अस्पताल से 6 गंभीर मरीजों को झांसी रेफर किया गया, जिनमें से 3 की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें झांसी से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Bhopal Metro Start Date 21 December: भोपाल में 21 दिसंबर से शुरू होगी मेट्रो, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

ग्वालियर में चार ने तोड़ा दम

गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (30), हार्दिक सोनी (20), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) को झांसी से रेफर किया गया था। इनमें से चार की स्थिति लगातार गंभीर बनी रही। ग्वालियर के पॉइजन वार्ड में इलाज के दौरान चार कर्मचारियों की मौत हो गई। बाकी पांच का उपचार जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Narmadapuram Rishwat Case: MP में 40 हजार की रिश्वत लेते कृषि उपसंचालक गिरफ्तार, घूस में 1 लाख रुपए और महंगी शराब की डिमांड

ये भी पढ़ें...

KHAJURAHO NEWS khajuraho resort Khajuraho Resort employee food poisoning khajuraho resort food poisoning khajuraho food poisoning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें