/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-state-minister-pratima-bagri-brother-anil-bagri-ganja-smuggling-satna-hindi-news-zv-2025-12-08-20-56-58.jpg)
गांजा तस्करी में MP की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गिरफ्तार।
MP State Minister Pratima Bagri Brother Ganja Smuggling Arrest: मध्य प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार के सदस्य तस्करी मामलों में संलिप्त पाए गए। सतना में मंत्री के भाई अनिल बागरी को रामपुर बघेलान पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह के पास से भारी मात्रा में यानी 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत 9 लाख रुपए से अधिक है। चौंकाने वाली बात यह है कि अनिल का जीजा शैलेंद्र सिंह भी 5 दिन पहले ही तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।
अनिल बागरी पर गांजा तस्करी के आरोप
मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने 46 किलोग्राम गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह से बरामद गांजे की बाजार कीमत ₹9 लाख से अधिक है। मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया गया।
अनिल के बहनोई शैलेंद्र सिंह को भी 5 दिन पहले इसी आरोप में यूपी की बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और अनिल अपने जीजा के साथ मिलकर तस्करी करता था। दोनों आरोपियों को 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले पर मंत्री प्रतिमा बागरी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/satna-ganja-smuggling-case-2025-12-08-21-36-00.jpg)
धान की बोरियों के नीचे छिपा था 46 किलो गांजा
एएसपी प्रेमलाल धुर्वे ने मीडिया को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7-8 दिसंबर की दरमियानी रात को रामपुर बघेलान पुलिस ने मरौहा गांव स्थित पंकज सिंह के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान, घर के बाहर बने टीन शेड में धान की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 4 बोरियां मिलीं। इन बोरियों में 48 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिसका कुल वजन 46 किलोग्राम है और बाजार में इसकी कीमत ₹9 लाख 22 हजार 680 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक कार भी बरामद की है। जिससे गांजे की तस्करी की जाती थी।
जीजा के साथ मिलकर करता था तस्करी
गिरफ्तार आरोपी पंकज सिंह से पूछताछ में बताया था कि यह गांजा अनिल और उसके बहनोई शैलेन्द्र सिंह है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनिल बागरी को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने जीजा शैलेंद्र सिंह कच्छवाह के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करता था।
बता दें कि शैलेंद्र सिंह को बीते 3 दिसंबर को ही गांजा तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह इस समय बांदा जेल में बंद है, हालांकि सतना पुलिस की FIR में वह फरार बताया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Metropolitan Industrial Hubs: मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों के औद्योगिक हब्स का व्यापक प्रचार करें, CM मोहन यादव ने MSME विभाग को दिए निर्देश
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
रामपुर बघेलान थाने में अनिल बागरी और पंकज सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 1079/25 दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को एनडीपीएस एक्ट की विशेष अदालत में न्यायाधीश शशिकांत वर्मा के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 19 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। (satna Ganja Smuggling Case)
ये खबर भी पढ़ें... MP Government Jobs: एमपी में सरकारी नौकरी की बहार, इस विभाग में 69,000 खाली पदों पर होगी भर्ती, मोहन सरकार ने की घोषणा
मंत्री और उनके पिता ने साधी चुप्पी
बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, मीडिया ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, उनके पिता जय प्रताप बागरी ने फोन उठाया, लेकिन यह कहते हुए डिस्कनेक्ट कर दिया कि उनका आंख का ऑपरेशन हुआ है और वह अभी बात नहीं कर सकते। मंत्री के परिवार के दो सदस्यों के गांजा तस्करी में नाम आने से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। (satna police)
ये खबर भी पढ़ें... MP Gas Pipeline Target: एमपी में हर घर तक पाइपलाइन से पहुंचेगी गैस, सीएम ने दिया टारगेट, सिंहस्थ पर भी फोकस
ये खबर भी पढ़ें... Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस
mp state minister pratima bagri, mp news, Minister Brother Ganja Smuggling, satna news, pratima bagri brother anil bagri ganja smuggling
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें