/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/narmadapuram-agriculture-deputy-director-jr-hadaoo-rishwat-lokayukta-arrest-hindi-news-zvj-2025-12-08-23-22-28.jpg)
Narmadapuram Rishwat Case Agriculture Deputy Director Arrest: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नर्मदापुरम से सामने आया है। जहां भोपाल लोकायुक्त की टीम ने कृषि विभाग के उप संचालक जेआर हेडाऊ को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अधिकारी ने एक खाद-बीज विक्रेता का सस्पेंड लाइसेंस बहाल करने के बदले में मोटी रकम और महंगी शराब (ब्लैक डॉग) की डिमांड की थी। लोकायुक्त ने ट्रैप रिकॉर्डर कैमरे की मदद से भ्रष्टाचार को उजागर किया। आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
Narmadapuram: कृषि विभाग के उप संचालक को 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीने ने पकड़ा..#Narmadapuram#AgricultureDepartment#BriberyCase#DeputyDirector#Lokayukta#CorruptionBusted#CGNewspic.twitter.com/MtBf4I8tZp
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 8, 2025
उप संचालक ने मांगी थी घूस और शराब
दरअसल, भोपाल लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई खाद-बीज विक्रेता राजनारायण गुप्ता की शिकायत पर की। गुप्ता ने लोकायुक्त भोपाल के एसपी दुर्गेश राठौर को लिखित में शिकायत दी थी। बताया कि दुकान का सस्पेंड लाइसेंस बहाल करने के बदले ₹1 लाख और 'ब्लैक डॉग' शराब की मांग की थी।
लाइसेंस बहाली के नाम पर घूसखोरी
शिकायतकर्ता राजनारायण गुप्ता व्यापारी के साथ ही कृषि विभाग के रिटायर्ड कृषि विस्तार अधिकारी भी हैं और वर्तमान में अपने भाई की खाद-बीज की दुकान का काम देखते हैं। उनकी दुकान से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके आधार पर उप संचालक हेडाऊ ने जांच के नाम पर दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। जब गुप्ता लाइसेंस बहाल कराने हेडाऊ से मिले, तो उन्होंने लाइसेंस की बहाली के लिए रिश्वत की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें... Rewa Rishwat Case: लोकायुक्त का एक्शन, रीवा में 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, नामांतरण के नाम पर मांगी थी घूस
कैमरे लगाकर बिछाया गया ट्रैप
शिकायत के सत्यापन के बाद, लोकायुक्त टीम ने डीएसपी बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार शाम को छापेमारी की योजना बनाई। ट्रैप को सफल बनाने के लिए, लोकायुक्त टीम ने शिकायतकर्ता गुप्ता को रिकॉर्डर कैमरे लगाकर उप संचालक के कमरे में भेजा। शाम 7 बजे जब गुप्ता हेडाऊ के कमरे में पहुंचे, तो हेडाऊ ने उन्हें बिठाया और उनसे रिश्वत के पैसे मांगे।
गुप्ता ने हेडाऊ की टेबल के नीचे वाली दराज खोलकर उसमें 40 हजार रख दिए। यह पूरी घटना लोकायुक्त द्वारा लगाए गए ट्रैप रिकॉर्डर कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही गुप्ता कमरे से बाहर निकले तो बाहर इंतजार कर रही लोकायुक्त टीम कमरे में पहुंची और घूस के रुपए जब्त कर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें... Khargone Patwari Rishwat: खरगोन में मंडलेश्वर पटवारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे
क्लर्क ने कहा-हमारा भी ध्यान रखा करो
राजनारायण गुप्ता ने बताया कि रिश्वत के पैसे लेने के तुरंत बाद उप संचालक हेडाऊ ने ऑफिस के क्लर्क साहू को बुलाया, जो खाद लाइसेंस की शाखा देखते हैं, और उन्हें निर्देश दिया कि "इनका लाइसेंस कल बहाल कर देना।" इसके बाद क्लर्क को कमरे से बाहर लेकर आए और उनसे बोले कि "हमारा भी ध्यान रखा करो।" यह दर्शाता है कि भ्रष्टाचार इस विभाग में सिर्फ एक अधिकारी तक सीमित नहीं था।
ये खबर भी पढ़ें... Minister Brother Ganja Smuggling: गांजा तस्करी करते राज्यमंत्री का भाई अरेस्ट, 46 KG नशे की खेप बरामद, 5 दिन पहले पकड़ाया था जीजा
लगातार मांगी जा रही थी घूस
गुप्ता के अनुसार, कृषि विभाग से रिटायर्ड होने के बावजूद उन्हें रिश्वत देनी पड़ी। जब से उनकी खाद-बीज की दुकान शुरू हुई है, तभी से छोटी-छोटी अनुमतियों के लिए रिश्वत की मांग होती रही है। उन्होंने बताया कि उप संचालक हेडाऊ उन्हें कई बार महँगी 'ब्लैक डॉग' शराब भी माँगते थे और पहले भी वह उन्हें एक बार 5,000 रुपए की रिश्वत दे चुके थे।
ये खबर भी पढ़ें... Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस
आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
मामले में आरोपी उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7 के अंतर्गत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
MP Bribery News, MP Corruption, Black Dog Whisky, Narmadapuram news, Narmadapuram Rishwat Case, Narmadapuram krishi up sanchalak Rishwat, Agriculture Deputy Director Arrest, Narmadapuram Agriculture Officer JR Hedau Bribery Case, Hoshangabad Bribery Case, Hoshangabad News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें