/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/netaji-subhash-chandra-bose-jayanti-bareka-blackout-mock-drill-varanasi-hindi-zxc-2026-01-23-20-20-41.jpg)
Varanasi Mock Drill: वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आपातकालीन तैयारियों को परखने के लिए ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में आपदा प्रबंधन से जुड़ी कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
नेताजी की जयंती पर आपातकालीन तैयारियों का अभ्यास
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/ae2979c4-4b87-4ccf-b187-ec2d59b2966c-2026-01-23-20-22-14.jpeg)
बनारस रेल इंजन कारखाना (BHEL Unit – BLW) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन और जिला नागरिक सुरक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आपातकालीन ब्लैकआउट एवं मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किए गए ऐसे ही अभ्यासों की कड़ी का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की तैयारी को मजबूत करना रहा।
दस मिनट का पूर्ण ब्लैकआउट और हवाई हमले का दृश्य
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/1189290c-7d58-4752-b758-c4904891a8ed-2026-01-23-20-22-27.jpeg)
शाम होते ही बरेका परिसर में आपातकालीन ब्लैकआउट शुरू किया गया, जो करीब 10 मिनट तक चला। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई ताकि युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति का वास्तविक अनुभव कराया जा सके। ब्लैकआउट के बाद मॉक ड्रिल के तहत हवाई हमले के दौरान भवनों में फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया गया। UP Varanasi Mock drill
घायलों को रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/84bddf47-49ee-4803-b3b9-1644153caff4-2026-01-23-20-22-40.jpeg)
मॉक ड्रिल में यह दिखाया गया कि आपात स्थिति में फंसे लोगों को किस तरह सुरक्षित बाहर लाया जाता है। बाहर निकाले गए घायलों को प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया गया और उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल या सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया का भी अभ्यास किया गया। Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti
आग बुझाने और रेस्क्यू तकनीकों का अभ्यास
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/f5ef480c-d928-4c23-8741-6b69b4119445-2026-01-23-20-22-53.jpeg)
इस अभ्यास के दौरान बमबारी के कारण लगी आग को बुझाने का भी प्रदर्शन किया गया। LPG, तेल और लकड़ी से लगी आग के साथ-साथ बहुमंजिला भवनों के विभिन्न तलों पर लगी आग को नियंत्रित करने की मॉक ड्रिल की गई। ऊपरी मंजिल से घायलों को टू पैरलर रोप (Two Parallel Rope) तकनीक से बाहर निकालने, टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फोर हैंड सीट और पीक ए बैक (Pick a Back) के जरिए एम्बुलेंस तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया।
ये भी पढ़ें - Best SUV Under 15 Lakh: XUV 7XO vs Tata Safari vs MG Hector... 15 लाख के बजट में कौन-सी कार आपके लिए बेहतर, यहां जानें
टनल और धुएं से भरे कमरों में रेस्क्यू का अभ्यास
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/bb7ddb05-ae31-44f5-bb92-c1ebbcac0191-2026-01-23-20-23-08.jpeg)
मॉक ड्रिल में टनल में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने और धुएं से भरे कमरे में फंसे व्यक्ति को टो ड्रैग (Toe Drag) तकनीक से बाहर लाने का भी अभ्यास किया गया। इन अभ्यासों का उद्देश्य कर्मचारियों और सुरक्षा बलों को हर तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार करना रहा।
ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर
कई एजेंसियों की रही सक्रिय भागीदारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/5d387cf8-ce1d-4f70-857d-1f72d85f6e6d-2026-01-23-20-23-36.jpeg)
इस ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल में बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ NDRF, SDRF, उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जिला नागरिक सुरक्षा संगठन और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता इस अभ्यास के दौरान देखने को मिली।
ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us