/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/skoda-kushaq-facelift-2026-launch-features-mileage-specifications-launch-date-hindi-news-zxc-2026-01-23-16-13-14.jpg)
Skoda Kushaq Facelift 2026: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी मच-अवेटिड सिडसाइज SUV कुशाक के फेसलिफ्ट वर्जन का ऐलान कर दिया है। स्कोडा ने 2026 कुशाक फेसलिफ्ट वर्जन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस नए वर्जन में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक और पॉवरट्रेन में कई बड़े चेंज किए हैं। हालांकि इस बार सेफ्टी को लेकर नई कुशाक में ADAS देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने अभी कीमतों का ऐलान नहीं किया है (मार्च में संभावित है)। प्री-बुकिंग शुरु हो चुकी है। आइए विस्तार में जानते हैं स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट वर्जन में क्या खास देखने को मिलेगा।
नई डिजाइन में ज्यादा दमदार लुक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/20260120_110239_63554f98-2026-01-23-16-43-55.webp)
2026 स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में कंपनी ने मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है। फ्रंट नें नए LED हेडलैंप दिए गए हैं जिनमें आईब्रो स्टाइल DRL और L शेप सिग्नेचर मौजूद है। फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश दिया गया है। साथ ही बंपर में भी कंपनी ने सिल्वर स्किड प्लेट का एस्तेमाल हुआ है। 2026 कुशाक फेसलिफ्ट वर्जन में खास वैरिएंट मोंटे कार्लो (Monte Carlo) देखने को मिलेगा। मोंटे कार्लो वैरिएंट के रियर में रेड लाइन रनिंग स्ट्रिप दी गई है, जिसमें SKODA की बैजिंग है जो इसे काफी स्पोर्टी लुक दे रही है। हालांकि कंपनी ने इसमें नई कोडिएक (Kodiaq) जैसी लाइट बार का इस्तेमाल किया है।
साइड प्रोफाइल
अगर साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किए है। हालांकि नए अल़ॉय व्हील्स दिए है, जिनका साइज कार के वैरिएंट पर डिपेंड करेगा। टायर साइज 16 से 17 इंच के बीच रहेंगे। गाड़ी के रियर में LED बार लाइट दी गई है, जिसमें स्कोडा (SKODA) लेटरिंग और सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स मिलते है। इस बार कस्टुमर को कलर ऑप्शन में चेरी रेड, शिमला ग्रीन और स्टील ग्रे कलर देखने को मिलेगा।
केबिन में क्या बदलाव हुए
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/20260120_105929_f49fa230-2026-01-23-16-44-33.webp)
कंपनी ने पहले भी कस्टुमर को ध्यान में रखकर ही कुशाक के ड्राइविंग केबिन को ड्राइवर फैंडली बनाया था जो कि एस बार भी फॉलो हुआ है। कार के इंटीरियर की बात करें तो प्रेस्टिज (Prestige) वेरिएंट में ब्लैक और बेज थीम देखने को मिलेगी। जबकि मोंटे कार्लो में क्रिमसन रेड टच मिलता है। कम्फर्टेबल ड्राइविंग के लिए 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है। कार की छत का रुक करें तो आपको पैनोरमिक सनरूफ दिया हुआ है। वहीं इस बार कस्टुमर के लिए स्पेस भी भरपूर दिया गया है। जहां पिछली बार कुशाक में 385 लीटर्स का बूटस्पेस दिया गया था। इस बार इसे बढ़ाकर 491 लीटर्स कर दिया गया है।
सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले फीचर्स
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/20260120_110430_960f74cf-2026-01-23-16-46-03.webp)
कहने को तो स्कोडा ने कुशाक फेसलिफ्ट में पिछले कुशाक के कुछ फीचर्स और डिजाइन सेम रखें है लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे है जो और मिडसाइज SUV कारों में देखने को नहीं मिलेंगे। 2026 स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट में रियर सीट पर मसाज फैसेलिटी मिलेगी, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार यूज किया गया है। इसके अलावा कार में 6-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, लेदरेट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto), वायरलेस चार्जिंग और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलता है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/20260120_110648_0d988b74-2026-01-23-16-46-37.webp)
इंफोटेनमेंट सिस्टम में गूगल जेमिनी AI को भी जोड़ा गया है। इसे आप लॉग-इन करने के बाद यूज कर सकते हैं। आप इस फीचर के जरिए रियल टाइम जानकारी, न्यूज और हैंड्स-फ्री कार फंक्शन कार ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं
सुरक्षा के लिहाज से नई कुशाक में 6 एयरबैग, ABS with EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। यह SUV पहले की तरह 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग को भी बरकरार रखती है। इस कार में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया जो कि इसी सेगमेंट में और कारों के मुकाबले एक बड़ी कमी है। Skoda Kushaq Facelift 2026 features
ये भी पढ़ें - Best SUV Under 15 Lakh: XUV 7XO vs Tata Safari vs MG Hector... 15 लाख के बजट में कौन-सी कार आपके लिए बेहतर, यहां जानें
इंजन और गियरबॉक्स में बड़ा अपडेट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/20260120_062649_c533501c-2026-01-23-16-48-02.webp)
कुशाक फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में देखने को मिला है। 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन अब नए 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, जो पहले के 6-स्पीड AT की जगह लेगा। यह इंजन 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन में भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट
वहीं ज्यादा पावर चाहने वालों के लिए 1.5 लीटर TSI इंजन दिया गया है, जो 150hp और 250Nm का आउटपुट देता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है और अब इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं, जो लंबे समय से ग्राहकों की मांग थी। Skoda Kushaq facelift price
ये भी पढ़ें - नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत
माइलेज और अन्य जानकारियां
माइलेज की बात करें तो 1.0 TSI मैनुअल 19.76 kmpl तक और ऑटोमैटिक 18.09 kmpl तक का दावा करता है। 1.5 TSI DCT वेरिएंट का माइलेज 18.86 kmpl बताया गया है। SUV में 50 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट और 5 लोगों के बैठने की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू
.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us