Advertisment

Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

2026 में Samsung Galaxy Ultra और iPhone Pro के बीच कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है, यह यूजर्स की जरूरत पर निर्भर करता है। Samsung दमदार कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग देता है, जबकि iPhone स्मूद परफॉर्मेंस और शानदार वीडियो क्वालिटी में आगे है।

author-image
Shaurya Verma
samsung-galaxy-ultra-vs-iphone-pro-2026-Full comparison hindi zxc

Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: जब भी बात फ्लैगशिप फोन की आती है तो सबसे पहले ध्यान सीधा या तो सैमसंग की S सीरीज पर जाता है या तो एप्पल के प्रीमियन iphone लाइनइप पर। दोनो ही हर साल अपने टेक्नोलॉजी से भरपूर फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करती है। और हर साल की तरह इस साल भी सैमसंग मार्च 2026 में अपनी S सीरीज की अगली पेशकश S26, S26+ और S26 Ultra लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये संभावित डेट्स हैं।  Samsung Galaxy Ultra vs iPhone Pro 2026 comparison

Advertisment

वहीं दूसरी ओर सबसे सैमसंग का सबसे बड़ा कम्प्टीटर है एप्पल जो पिछले साल सितंबर 2025 में अपना iphone 17 सीरीज लॉन्च कर चुका है। जहां इस बार एप्पल ने अपने कस्टुमर्स की सुनते हुए iphone 17 के बेस मॉडल में 256 जीबी की स्टोरेज दी है। जो कि 1 tb तक एक्सपैंडेबल है। साथ ही iphone 17 की प्रो सीरीज में 512 जीबी का स्टोरेज दिया हुआ है। प्रो सीरीज में 2 TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।     Samsung S26 Ultra launched date

दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट मे आते हैं और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। लेकिन खास बात ये है कि सैमसंग के स्मार्टफोन में पहले से काफी बदलाव हुआ है, कैमरे की क्वालिटी पहले से अच्छी हुई है, प्रोसेसर भी फास्ट हुआ है। साथ ही सैमसंग ने अपना खुद का प्रोसेसर Exynos का इस्तेमाल किया है जो कि एप्पल के IOS को बराबर की टक्कर देने लगा है। आइए जानते हैं साल 2026 में कौन सा फोन लेना होगा ज्यादा प्रॉफिटेबल।  

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में किसका दबदबा

Samsung Galaxy S26 Ultra और iPhone Pro दोनों का डिजाइन प्रीमियम फील देता है। S26 Ultra में  Gorilla Armor 2 ग्लास और टाइटेनियम फ्रेम (titanium frame) का इस्तेमाल किया गया है। जो हांथ में पकड़ते ही अच्छी ग्रिप मिलती है और सेफ फील होता है। वहीं iPhone में Ceramic Shield 2 और एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम (aluminum alloy frame) मिलता है। हालांकि इस बार iPhone 17 S26 Ultra के मुकाबले वजन के मामले में ज्यादा भारी है। इस मामले में सैमसंग थोड़ा हल्का भी है और स्लिम भी लगता है। दोनो ही फोन में IP68 रेटिंग दिया हुआ है। इसका मतलब है अगर पानी में फोन चला भी जाए तो भी सेफ और सेक्योर रहेगा। धूल से भी काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी। 

Advertisment

डिस्प्ले क्वालिटी में कौन आगे 

डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग का Dynamic LTPO AMOLED 2X पैलन ज्यादा शार्प रिजॉल्यूशन और 2600 निट्स ब्राइटनेस देता है। iPhone 17 Super Retina XDR OLED डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी पीर ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है। Samsung की स्क्रीन में ज्यादा नैचुरल लुक आता है और आंखों को आराम मिलता है। लेकिन अगर आपकी प्रयोरिटी वीडियो देखना है तो iPhone आपको एक शानदार एक्सपीरियंस देता है।  Samsung S26 Ultra Features

कैमरा में कौन है ज्यादा पावरफुल

जब भी कैमरे की बात आती है तो कस्टमर बिना किसी doubt के iPhone के साथ ही जाता है। लेकिन सैमसंग भी कहीं से कम नहीं है। S26 में इस बार 200MP प्राइमरी कैमरा, 5x पेरिस्कोप ज़ूम (periscope zoom) और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी जो फोटोग्राफ को शौकीनों के दिलचस्प बात रहेगी। हालांकि iPhone ने प्रो सीरीज में प्राइमरी कैमरा 48 MP का दिया है जो 2 टाइम जूम टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। इसमें तीसरा कैमरा 48 MP का है जो कि अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है 4 टाइम तक हो सकता है। अगर आप फोटो खींचना पसंद करते है तो S26 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन  हाई क्वालिटी वीडियो बनाना है तो एप्पल का iPhone ज्यादा भरोसेमंद फोन है। 

बैटरी और चार्जिंग में अंतर

S26 Ultra 5000mAh की बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग (fast charging) के साथ आता है।  वहीं iPhone 17 में बैटरी कैपेसिटी थोड़ी कम है। लेकिन  MagSafe और वायरलेस चार्जिंग का एडवांस सिस्टम आपो परेशान नही होने देगा। iPhone का इकोसिस्टम (ecosystem) मजबूत है, जबकि Samsung फीचर्स और हार्डवेयर के मामले में ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है।

Advertisment

कीमत और वैल्यू फॉर मनी

कीमत की बात करें तो दोनों फोन प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन Samsung ज्यादा RAM और स्टोरेज ऑप्शन देता है। iPhone का इकोसिस्टम (ecosystem) मजबूत है, जबकि Samsung फीचर्स और हार्डवेयर के मामले में ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है। फिलहाल सैमसंग की तरफ से अभी तक S26 लाइनअप का प्राइस सामने नही आया है। लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप फोन की कीमतें S25 सीरीज के आसपास रखने की तैयारी में है।  Samsung S26 Ultra price

1. iPhone 17 (स्टैंडर्ड मॉडल)

एप्पल का बेस मॉडल इस बार 256GB स्टोरेज से शुरू हो सकता है।

  • 256GB: ₹82,900

  • 512GB: ₹1,02,900

2. iPhone Air (नया अल्ट्रा-स्लिम वेरिएंट)

इस साल का सबसे बड़ा आकर्षण 'iPhone Air' होने की उम्मीद है, जो अपने स्लीक डिजाइन के लिए जाना जाएगा।

  • 256GB: ₹1,19,900

  • 512GB: ₹1,39,900

  • 1TB: ₹1,59,900 

ये भी पढ़ें -  Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

Advertisment

3. iPhone 17 Pro

प्रोफेशनल फीचर्स और पावरफुल चिपसेट के साथ प्रो मॉडल की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

  • 256GB: ₹1,34,900

  • 512GB: ₹1,54,900

  • 1TB: ₹1,74,900 

ये भी पढ़ें -  वनप्लस की बड़ी तैयारी: 8000mAh बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

4. iPhone 17 Pro Max

सीरीज़ का सबसे प्रीमियम और बड़ा फोन, जो अब 2TB स्टोरेज विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा।

Advertisment
  • 256GB: ₹1,49,900

  • 512GB: ₹1,69,900

  • 1TB: ₹1,74,900

  • 2TB: ₹2,29,900 

ये भी पढ़ें -  नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत

2026 में कौन सा फोन खरीदना ज्यादा समझदारी

अगर आप Android यूजर हैं, बड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और कस्टमाइजेशन चाहते हैं तो Samsung Galaxy Ultra 2026 में ज्यादा बेहतर खरीद साबित होता है। वहीं, iOS पसंद करने वाले, वीडियो क्रिएटर और लंबे समय तक स्मूद एक्सपीरियंस चाहने वालों के लिए iPhone Pro एक मजबूत विकल्प है। दोनों फोन अपने-अपने यूजर्स के लिए बेस्ट हैं, फैसला आपकी जरूरत और इस्तेमाल पर निर्भर करता है।  

ये भी पढ़ें - Best SUV Under 15 Lakh: XUV 7XO vs Tata Safari vs MG Hector... 15 लाख के बजट में कौन-सी कार आपके लिए बेहतर, यहां जानें

Advertisment
Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max Samsung Galaxy Ultra vs iPhone Pro 2026 comparison Samsung S26 Ultra launched date Samsung S26 Ultra price Samsung S26 Ultra Features
Advertisment
चैनल से जुड़ें