Advertisment

2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू

बजाज ऑटो ने 2026 पल्सर 125 को नए LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स और अपडेटेड कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है। बाइक में 124.4cc इंजन, डिजिटल फीचर्स और CBS ब्रेकिंग दी गई है। कीमत 89,910 रुपये से शुरू होती है।

author-image
Shaurya Verma
2026-bajaj-pulsar-125-led-headlamp-features on road price delhi bhopal lucknow hindi zxc

2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी 2026 मॉडल ईयर अपडेट के तहत पल्सर125 को नए फीचर्स और फ्रेश डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है।  2026  बजाज पल्सर 125 2026 में आपको नया हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स और अपडेटिड कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा है। बजाज पल्सर का फैन बेस इंडियन मार्केट में पहले से ही काफी मजबूत है। इसी के तहत बजाज का मेन मोटो युवाओं और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए एक ऐसी बाइक उपलब्ध कराना है जो न सिर्फ सस्ती हो बल्कि लोगों का विश्वास भी हो।   bajaj pulsar 125 on road price bhopal 

Advertisment

नई LED हेडलाइट और इंडिकेटर से बदला लुक

बजाज ऑटो ने पल्सर 125 में काफी बड़े बदलाव किए है। नई पल्सर 125 में कंपनी ने इस बार नई LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए है। पहले जहां बाइस में हौलोजन बल्ब का इस्तेमाल होता था वहीं इस बार आपको LED सेटअप देखने को मिलेगा। इससे रात के समय विजिबिलिटी भी बेहतर हुई है। नई LED लाइटिंग बाइक को मस्कुलर लुक दे रही है। ये न सिर्फ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्लिम बॉडी पैनल और स्पोर्टी स्टांस के साथ अच्छी लग रही है बल्कि एक प्रीमियम फील भी दे रही है। bajaj pulsar 125 on road price indore

नए रंग और ग्राफिक्स  

2026-bajaj-pulsar-125-led-headlamp-features on road price delhi bhopal lucknow hindi zxc (1)
नए रंग और ग्राफिक्स

नई पल्सर में लाइटिंग अपग्रेड के साथ-साथ कलर स्कीम और ग्राफिक्स में भी बदलाव हुए हैं। यहां आपको दो सीट के ऑप्शन देखने को मिलेंगे -  कार्बन फाइबर सिंगल सीट और कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट। दोनों ही वैरिएंट्स में न विजुअल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया है।  2026 पल्सर 125 अब ब्लैक ग्रे (Black Grey), ब्लैक रेसिंग रेड (Black Racing Red), ब्लैक सायन ब्लू (Black Cyan Blue) और रेसिंग रेड विद टैन बेज (Racing Red with Tan Beige) जैसे कलर ऑप्शंस के साथ आएगी।  bajaj pulsar 125 mileage 

इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं

टेक्निकल और मैकेनिकल तौर पर बात करें तों 2026 पल्सर 125 में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी ने अभी भी वही 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड (Air-Cooled) इंजन दिया है जो  4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व DTS-i टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ये इंजन 8,500 rpm पर 11.8 PS की पावर जेनरेट करता है और 6,500 rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 2026 पल्सर 125 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।   bajaj pulsar 125 neon

Advertisment

फीचर्स और हार्डवेयर 

2026-bajaj-pulsar-125-led-headlamp-features on road price delhi bhopal lucknow hindi zxc (2)
नए फीचर्स से लोडेड

फीचर्स की बात करें तो पल्सर 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth Connectivity) और USB चार्जिंग पोर्ट (USB Charging Port) दिया गया है। सस्पेंशन में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स (Telescopic Forks) और पीछे ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 240 mm डिस्क ब्रेकऔर रीयर में 130 mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। पल्सर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।  

ये भी पढ़ें -  नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत

डायमेंशन और वजन

2026 बजाज पल्सर 125 की लंबाई 2,055 mm, चौड़ाई 755 mm और ऊंचाई 1,060 mm है। इसका व्हीलबेस 1,320 mm रखा गया है। सिंगल सीट वेरिएंट का कर्ब वेट 140 किलोग्राम और स्प्लिट सीट वेरिएंट का 142 किलोग्राम है। बाइक में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक और 790 mm की सीट हाइट दी गई है।  bajaj pulsar 125 average

Advertisment

ये भी पढ़ें - वनप्लस की बड़ी तैयारी: 8000mAh बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है नया स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो 2026 पल्सर 125 के कार्बन डिस्क सिंगल सीट LED वेरिएंट की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 89,910 रुपये रखी गई है, जबकि कार्बन डिस्क स्प्लिट सीट LED वेरिएंट की कीमत 92,046 रुपये है। नए LED फीचर्स और डिजाइन अपडेट के चलते इसकी कीमत पुराने मॉडल से करीब 3,500 रुपये ज्यादा रखी गई है। यह बाइक अब देशभर के अधिकृत बजाज ऑटो डीलरशिप्स (Authorised Dealerships) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें -  Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

Advertisment

ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

2026 Bajaj Pulsar 125 bajaj pulsar 125 on road price bajaj pulsar 125 on road price bhopal bajaj pulsar 125 on road price indore bajaj pulsar 125 mileage bajaj pulsar 125 neon bajaj pulsar 125 average
Advertisment
चैनल से जुड़ें