मणिकर्णिंका घाट रेनोवेशन विवाद: सीएम योगी के बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सवाल - मूर्ति से जुड़ी वीडियो AI... तो सबूत दें

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट रेनोवेशन को लेकर उठा विवाद अब राजनीतिक टकराव में बदल गया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार से वायरल वीडियो को AI जनरेटेड साबित करने के ठोस सबूत सार्वजनिक करने की मांग की है।

manikarnika-ghat-renovation-controversy-ajay-rai-yogi-government-ai-video Update hindi news zxc

Manikarnika Ghat Renovation Controversy Update: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर चल रहे रेनोवेशन का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आज प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अजय राय ने सीएम योगी से सवाल करते हुए पूछा कि अगर मूर्ति से जुड़ा वीडियो AI जनरेटेड है, तो इसके ठोस सबूत सार्वजनिक किए जाएं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि जो मूर्ति तोड़ी गई है उसे फिलहाल कहां रखा गया है। अजय राय ने ये भी कहा कि खुद सरकार के अधिकारी और मंत्री स्वीकार कर रहें हैं कि मूर्ति तोड़ी गई है।  Ajay Rai Press Conference 

कांग्रेस प्रदेश अध्यतक्ष ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि योगी सरकार  AI वीडियो बताकर सच छिपाने की कोशिश कर रही है।  

सीएम योगी ने लगाया था साजिश का आरोप 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रेस से बातचीत करते हुए कहा था कि "कुछ लोग काशी की विरासत को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। जब काशी विश्वनाथ धाम बन रहा था, तब भी ऐसी ही अफवाहें फैलाई गई थीं। मंदिरों को तोड़ा नहीं गया, बल्कि उनका Revival किया गया है। जो मंदिर जीर्ण-शीर्ण हालत में थे, उन्हें भव्य और नया स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा था कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड भी हो सकते हैं।  Varanasi Manikarnika Ghat news

वीडियो अगर AI तो सबूत दे सरकार 

अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही कि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि मूर्ति तोड़े जाने से जुड़ा वायरल वीडियों AI जनरेटेड तो वह इसके ठोस सबूत सार्वजनिक करें। ताकि जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने पूछा कि जिस मूर्ति का हटाया गया है वह फिलहाल कहां है किस स्थान पर सुरक्षित रखी गई है। इसकी भी स्पष्ट जालकारी साझा करें।  CM yogi on Manikarnika Ghat renovation

सरकार के अधिकारी और मंत्री का कबूलानामा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा खुद सरकार के अपने अधिकारी और मंत्री सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहें हैं रेनोवेशन के दौरान मूर्ति तोड़ी गई है। जबकि दूसरी ओर उसी घटना को AI वीडियो बताकर सच को छुपाने की कोशिश की जा रही है। अजय राय के मुताबिक यह विरोधाभास खुद सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।  Manikarnika Ghat viral video

ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: बदलने वाला है प्रदेश के मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का अपडेट

क्यों सीएम ने रद्द किया वाराणसी दौरा 

उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मणिकर्णिका घाट जाने का कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन उसे अचानक रद्द कर दिया गया। अजय राय ने सवाल उठाया कि आखिर यह दौरा क्यों रद्द किया गया और क्या इसकी वजह यह थी कि कहीं मौके पर जाकर सच्चाई सामने न आ जाए। 

ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

अजय राय ने आरोप लगाया कि बिना स्थल पर गए, बिना वास्तविक स्थिति देखे केवल प्रेस वार्ता कर देना और जो लोग सच बोल रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान अजय राय ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी काशी की आस्था, संस्कृति और विरासत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और इस पूरे मामले में जवाबदेही तय होना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें -  माघ मेला 2026: आज रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों की 'No Entry', मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में रूट डाइवर्जन जारी

क्या है पूरा विवाद 

मणिकर्णिका घाट के पास जलासेन घाट पर कॉरिडोर का नया एंट्री पॉइंट बनाया जा रहा है। इस कार्य के दौरान 4 दिन पहले एक पत्थर का चबूतरा तोड़ा गया जिसमें राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा, एक शिवलिंग और एक अन्य मूर्ति को निकाल कर मलबे में रख दिया गया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े समिति के लोगों ने मध्यप्रदेश और बनारस में विरोध शुरू कर दिया।  

कई लोगों ने इसे अहिल्याबाई होल्कर का अपमान बनाया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव , कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार को घेरा और कार्यशैली पर सवाल उठाया।    

ये भी पढ़ें - मणिकर्णिका घाट के विकास पर विवाद: योगी बोले - 'साजिशकर्ता रुकावट पैदा करने का काम कर रहे', महापौर का वादा मूर्तियों की पुन: स्थापना होगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article