Advertisment

यूपी का मौसम: बदलने वाला है प्रदेश के मौसम का मिजाज, इस दिन होगी झमाझम बारिश, जानें IMD का अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां सुबह घना कोहरा रहता है वहीं दिन चढ़ते ही धूप और शाम होते-होते फिर गलन होने लगती है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत की खबर दी है।

author-image
anjali pandey
new-poster

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां सुबह घना कोहरा रहता है वहीं दिन चढ़ते ही धूप और शाम होते-होते फिर गलन होने लगती है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत की खबर दी है। मौसम विभाग (IMD) के  मुताबिक, 20 जनवरी के बाद प्रदेश में कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा। खासतौर पर मध्य और पूर्वी यूपी में सुबह के समय छाने वाली सफेद चादर पतली पड़ जाएगी।

Advertisment

दो दिन रहेगा घना कोहरा

IMD के अनुसार, लखनऊ और आसपास के जिलों में अभी अगले दो दिन घना कोहरा बना रह सकता है, लेकिन इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिसके कारण दो नए पश्चिमी विक्षोभ बताए जा रहे हैं।

बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला

प्रदेश में शनिवार की रात सबसे ज्यादा ठंडा बाराबंकी रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, वहीं हरदोई दूसरे नंबर पर रहा, जहां पारा 3.6 डिग्री तक पहुंच गया। लखनऊ में भी इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जिलों में सबसे कम तापमान

बाराबंकी – 3.5°C

हरदोई – 3.6°C

बरेली – 4.2°C

मुजफ्फरनगर – 4.4°C

लखनऊ – 4.4°C

अयोध्या – 4.5°C

कानपुर – 4.8°C

शीतलहर से मिलेगी राहत

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीते दिनों रात के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होंगे। 20 जनवरी के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे शीतलहर और कंपकंपाती ठंड से राहत मिलेगी।

Advertisment

48 घंटे में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। दिन चढ़ते ही कोहरा छंट जाएगा, हालांकि शाम से सुबह करीब 10 बजे तक गलन बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  यूपी के बिजनौर में कुत्ते की भक्ति: 4 दिन से कर रहा हनुमान जी की परिक्रमा, एक्सपर्ट से जानें वजह, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

UP Weather update IMD UP weather update
Advertisment
चैनल से जुड़ें