Advertisment

माघ मेला 2026: आज रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों की 'No Entry', मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में रूट डाइवर्जन जारी

मौनी अमावस्या पर माघ मेला के दौरान प्रयागराज में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। रात 12 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री, रूट डायवर्जन, अतिरिक्त स्नान घाट, पार्किंग, सुरक्षा और AI surveillance जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

author-image
Shaurya Verma
_Magh Mela 2026 Prayagraj Traffic police route diversion Mauni Amavasya hindi zxc

Prayagraj Route Diversion: प्रयागराज में माघ मेला (Magh Mela 2026) में मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए भारी भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है। इसी दिन साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं के संभावित स्नान करने की संभावना है जिसके चलते यातायात व्यवस्था से लेकर स्नान घाटों पर सुरक्षा इंताजाम किए गए हैं। शनिवार रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंदकर दी जाएगी। वाहनों और श्रद्धालुओं के भारी आवागमन को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। 

Advertisment

मौनी अमावस्या पर लागू होगा रूट डायवर्जन

मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya snan) के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में शनिवार रात 12 बजे से यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रूट डायवर्जन सोमवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से मनाही (Prayagraj Heavy Vehicle Ban) रहेगी।  केवल मेला और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि अन्य वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।

दिल्ली और कानपुर से आने वाले वाहनों की व्यवस्था

दिल्ली और कानपुर की ओर से प्रयागराज आने वाले भारी वाहनों को फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित बक्सर मोड़ से बक्सर गंगापुल, चंद्रिका देवी मंदिर, लालगंज, रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ़, जौनपुर होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वापसी भी इसी मार्ग से सुनिश्चित की गई है।

बांदा और रीवा जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन

फतेहपुर के चौडगरा चौराहे से बांदा और रीवा की ओर जाने वाले वाहनों को बिंदकी, बंधवा तिराहा, ललौली और चिल्ला होते हुए भेजा जाएगा। प्रशासन ने वापसी के लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया है। Prayagraj Traffic Diversion

Advertisment

लखनऊ, रायबरेली और वाराणसी रूट का प्लान

लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को फतेहपुर से डलमऊ, ऊंचाहार, सलोन, लालगंज, भूपियामऊ, रानीगंज और जौनपुर के रास्ते भेजा जाएगा। लखनऊ से आने वाले वाहनों के लिए भी यही वैकल्पिक रूट तय किया गया है।

कौशाम्बी, मिर्जापुर और भदोही की दिशा में बदलाव

कौशाम्बी और कोखराज से आने वाले भारी वाहन नवाबगंज बाईपास, सोरांव बाईपास, हंडिया और औराई के रास्ते वाराणसी जाएंगे। मिर्जापुर और भदोही की ओर जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों से भेजने की व्यवस्था की गई है ताकि प्रयागराज शहर में जाम की स्थिति न बने। 

ये भी पढ़ें - नई Tata Punch Facelift भारत में लॉन्च: डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी में बड़े बदलाव, जानें कितनी है कीमत

Advertisment

शहर में कई जगह रहेगी नो एंट्री

मंदर मोड़, पूरामुफ्ती गेट, बमरौली, सहसों चौराहा, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, गौहनिया घूरपुर और गोमती नंबर-40 सहित कई स्थानों पर भारी वाहनों की नो एंट्री लागू रहेगी। 

ये भी पढ़ें - Best SUV Under 15 Lakh: XUV 7XO vs Tata Safari vs MG Hector... 15 लाख के बजट में कौन-सी कार आपके लिए बेहतर, यहां जानें

सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग

मौनी अमावस्या पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 17 जनवरी की रात 11:53 बजे से 18 जनवरी की रात 1:09 बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी। इस दौरान स्नान, व्रत और जप को अत्यंत फलदायी माना जा रहा है, जिसके चलते देश-विदेश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना लगातार जारी है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें -  बदायूं में प्रभात फेरी को लेकर बवाल: पुलिस लाठीचार्ज में महिलाएं-बच्चे घायल, SP देहात के दखल के बाद निकली फेरी

ये भी पढ़ें - UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 4.0 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर की रात सबसे ठंडी, 52 जिलों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

Mauni Amavasya snan Magh Mela 2026 Prayagraj Route Diversion Prayagraj Traffic Diversion Prayagraj Heavy Vehicle Ban
Advertisment
चैनल से जुड़ें