Advertisment

यूपी में शीतलहर का असर: वाराणसी में 23 और 24 दिसंबर को प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के स्कूल बंद

वाराणसी में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते प्रशासन ने 23 और 24 दिसंबर तक प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए। शहर में दृश्यता 10 मीटर से कम, फ्लाइट और ट्रेनें विलंबित, ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी। यातायात बाधित है।

author-image
Shaurya Verma
Varanasi School closed 24 december pre-primary to class 8 dense fog hindi zxc

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह 

School Closed in UP: वाराणसी में शीतलहर, अत्यधिक ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रशासन ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जारी प्रशासनिक आदेश के अनुसार, वाराणसी (Varanasi School Closed) में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय—चाहे वे CBSE, ICSE या अन्य बोर्ड से संबद्ध हों—23 और 24 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे। 

Advertisment

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जबकि विभागीय कार्यों के लिए शिक्षक और कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

घने कोहरे में ढका पूरा वाराणसी

वाराणसी का शहरी और ग्रामीण इलाका पिछले दो दिनों से घने कोहरे की चादर मे लिप्टा हुआ है। सुबह के समय दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे सड़क, हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शीतलहर और ठंड से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है जिससे ठंडी हवा ठिठुरन बढ़ा रही है।  लगातार गिरते तापमान और 10–15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। लोगों के लिए सुबह-सुबह घर से निकलना मुश्किल हो गया है। 

सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर

घने कोहरे के कारण वाराणसी (UP Weather Udpate) में फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन पर भी बड़ा असर देखा जा रहा है। कई ट्रेनें और फ्लाइट्स घंटों लेट हैं, जबकि कुछ को री-शेड्यूल या रद्द भी किया गया है। यात्रियों को लगातार देरी की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

दिन में भी जलानी पड़ रही वाहन की लाइटें

शहर की सड़कों पर कोहरे का स्तर इतना ज्यादा है कि दिन में भी वाहन चालक हेडलाइट और इंडिकेटर का सहारा लेकर सफर कर रहे हैं। दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की धीमी गति और सतर्क ड्राइविंग की सलाह दी है। Varanasi Winter Alert

ये भी पढ़ें - यूपी में हड्डी कंपाने वाली ठंड: लखनऊ समेत इन 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, 40 शहर प्रभावित, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट

Advertisment

शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

कोहरे और ठंड ने वाराणसी के लोगों की दिनचर्या बदल दी है। सुबह-सुबह बाजार सूने दिख रहे हैं और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। प्रशासन लगातार मौसम पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है। 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: केंद्र ने NIA के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेटे को मूल कैडर महाराष्ट्र भेजने का फैसला लिया

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित 

Advertisment


 

School closed in UP Varanasi School Closed UP Weather Udpate Varanasi Winter Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें