/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/breaking-news-live-update-23-december-2025-tuesday-up-weather-mp-weather-hindi-news-zxc-2025-12-23-08-26-02.png)
Breaking News Live Update 23 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। Breaking News Live Update पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
कोहरे की चादर में लिपटा मध्यप्रदेश
/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/mp-weather-update-cold-wave-orange-alert-kalyanpur-minimum-temperature-fog-hindi-news-zvj-2025-12-23-04-36-21.jpg)
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है, जिससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा।
मौसम विभाग ने विंध्य और महाकौशल अंचल में शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार सुबह प्रदेश के 16 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर साफ दिखाई दिया। दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
सरगुजा–बिलासपुर संभाग में अलर्ट जारी, तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव के संकेत
/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/cg-ka-mausam-2025-12-23-00-40-35.png)
छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों तक सरगुजा संभाग के जिलों में कई स्थानों पर और बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विशेष रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे यातायात और दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।
- Dec 23, 2025 13:01 IST
दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर VHP का जोरदार प्रदर्शन, ढाका में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ी
दिल्ली में बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रही हिंसा और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के विरोध में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और कई अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
#WATCH | Delhi | Protest by members of Vishva Hindu Parishad and other Hindu organisations continues near the Bangladesh High Commission over the atrocities against Hindus and the mob lynching of Dipu Chandra Das in Bangladesh
— ANI (@ANI) December 23, 2025
A protester says," Hindus are being killed there." pic.twitter.com/pZ8RYdPpYBदिल्ली पुलिस ने एहतियातन इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है। हाई कमीशन के चारों ओर तीन स्तर की बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस, अर्धसैनिक बल व सीसीटीवी निगरानी लगातार सक्रिय है। पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के पास ही रोकने की रणनीति अपनाई, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
इधर, इन प्रदर्शनों को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश सरकार ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए भारतीय उच्चायुक्त के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राजनयिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी प्रकार का खतरा स्वीकार नहीं किया जा सकता।
#WATCH | Delhi | Vishva Hindu Parishad and other hindu organisations protest near the Bangladesh High Commission against the atrocities against Hindus and the mob lynching of Dipu Chandra Das pic.twitter.com/aKo0T3BUs2
— ANI (@ANI) December 23, 2025उधर ढाका में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूतावास के बाहर पुलिस बल के साथ बांग्लादेशी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां तैनात हैं। राजशाही और चित्तगांव समेत कई इलाकों में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद यह मामला दोनों देशों के बीच गंभीर कूटनीतिक मुद्दा बन गया है।
- Dec 23, 2025 12:41 IST
दिल्ली में 14 हजार लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक जब्त
Delhi Nakli Food: दिल्ली पुलिस ने नकली खाने-पीने के सामान बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस की कार्रवाई में करीब 14 हजार लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक के साथ बड़ी मात्रा में नकली चॉकलेट और बेबी फूड बरामद किया गया है। आरोपी पुराने और खराब हो चुके प्रोडक्ट पर नई एक्सपायरी डेट चिपका कर और फर्जी बारकोड लगाकर इन्हें बाजार में बेचने की तैयारी कर रहे थे।
इस मामले में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह लंबे समय से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। फिलहाल नेटवर्क से जुड़े अन्य ठिकानों की भी जांच की जा रही है।
नकली दवाओं के बाद अब रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान में भी मिलावट सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह के फर्जी कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- Dec 23, 2025 12:10 IST
नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/hindu-outfits-vhp-protest-outside-bangladesh-high-commission-2025-12-23-12-10-14.jpg)
- Dec 23, 2025 11:54 IST
यूपी विधानसभा; मंत्री संदीप सिंह बोले—स्कूल बंद नहीं, केवल मर्जर किया गया
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कोई भी स्कूल बंद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि केवल उन स्कूलों को एकीकृत (मर्ज) किया गया है, जो एक किलोमीटर के दायरे में स्थित थे और जहां छात्रों की संख्या 50 से कम थी। उनके अनुसार, इस कदम से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है और शिक्षकों की उपलब्धता भी बेहतर हुई है।
मंत्री ने कहा कि जिन स्कूल भवनों में मर्जर के कारण कक्षाएं खाली हुईं, वहां बाल वाटिका (pre-primary) संचालित की जा रही है, उन्हें बंद नहीं किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और किसी भी शिक्षक को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से म्यूचुअल ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।
इसके साथ ही, शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की है।
- Dec 23, 2025 11:52 IST
यूपी निधानसभा; स्कूलों के मर्जर पर विपक्ष का सरकार से जवाब-तलब
विपक्ष ने स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर गंभीर सवाल उठाए हैं। विधायक डॉ. रागिनी ने पूछा कि सरकार यह कहती है कि बच्चों की संख्या कम होने पर स्कूल बंद किए गए, लेकिन पिछले आठ वर्षों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आखिर क्या प्रयास किए गए? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के स्कूलों में दो लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है, फिर शिक्षामित्रों के समायोजन या उनके मानदेय बढ़ाने पर सरकार कब कोई ठोस कदम उठाएगी?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिक्षकों को बीएलओ बनाकर गणना कार्य में भेजा जा रहा है। कहीं सामूहिक विवाह में टीचर दुल्हन को ब्यूटी पार्लर ले जा रहे हैं, तो अलीगढ़ में शिक्षकों को कुत्ते गिनने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
- Dec 23, 2025 11:02 IST
IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर यात्री से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट विरेंद्र सेजवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया
Delhi Police registers case against Air India Express pilot over assault at IGI Airport
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/sXGUq068zZ#delhipolice#airindiaexpress#igiassaultpic.twitter.com/QQGw2gPIZPदिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट विरेंद्र सेजवाल के खिलाफ IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर यात्री से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला तब सामने आया जब यात्री अंकित देवान ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और आम लोगों के बीच नाराज़गी फैल गई।
यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब देवान अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे और सुरक्षा जांच के दौरान कथित रूप से पायलट ने उन पर हमला कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पायलट के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 126 और 351 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शुरुआती जांच और वीडियो प्रमाणों की जांच के बाद आरोपी पायलट को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।
अंकित देवान ने बताया कि हाल ही में कराए गए CT स्कैन में उनकी नाक की हड्डी में "डिसप्लेस्ड फ्रैक्चर" पाया गया है। उन्होंने विस्तृत लिखित शिकायत पुलिस को सौंप दी है और फिलहाल स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।
घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित करते हुए घटना पर खेद जताया है। एयरलाइन ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है।
पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच परिणामों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - Dec 23, 2025 10:27 IST
बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव-राज गठबंधन का ऐलान आखिरी वक्त पर टला
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bmc-election-udhav-raj-thackeray-alliance-thackeray-2025-12-23-10-26-34.jpg)
महाराष्ट्र की स्थानीय राजनीति में बड़ा मोड़ उस समय देखने को मिला जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन का औपचारिक ऐलान आखिरी समय पर टाल दिया गया। बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनावों को देखते हुए दोनों नेताओं का एकजुट होना राजनीतिक गलियारों में बड़ा संकेत माना जा रहा है। हालांकि मंगलवार को होने वाला गठबंधन का ऐलान अचानक टल गया, जिससे सियासी चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है।
हाल ही में हुए 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायत चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) और मनसे दोनों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। बीजेपी और महायुति 70% से अधिक नगर अध्यक्ष पद जीतकर आगे रही, जबकि उद्धव ठाकरे की पार्टी सिंगल डिजिट में सिमट गई और राज ठाकरे का खाता तक नहीं खुला। यह परिणाम ‘ब्रांड ठाकरे’ के लिए बड़ा झटका माने जा रहे हैं।
ऐसे में बीएमसी का चुनाव उद्धव ठाकरे के लिए ‘फाइनल इम्तिहान’ बन गया है। करीब 30 वर्षों से ठाकरे परिवार का प्रभाव वाला बीएमसी इस बार सियासी संघर्ष का केंद्र बनने जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को परिणाम आएंगे।
राज्य के बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच उद्धव और राज का साथ आना ठाकरे परिवार के भविष्य और उनकी राजनीतिक पकड़ के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। - Dec 23, 2025 10:02 IST
केरल के अरणमुला पार्थसारथी मंदिर से वार्षिक थंका अंकी शोभायात्रा की पारंपरिक शुरुआत
#WATCH | Kerala | The ceremonial procession carrying the golden attire (Thanga Anki) for Lord Ayyappa as part of the Mandala Pooja commenced from the Aranmula Parthasarathy Temple at 7 am today.
— ANI (@ANI) December 23, 2025
After a four-day journey, the Thanga Anki will reach the Sabarimala Sannidhanam on… pic.twitter.com/SGXCywtVQOकेरल के अरणमुला पार्थसारथी मंदिर से 23 दिसंबर 2025 को वार्षिक थंका अंकी शोभायात्रा की पारंपरिक शुरुआत हुई। इस पवित्र यात्रा के तहत भगवान अयप्पा के लिए 15 किलो वजन का स्वर्ण वस्त्र (Golden Attire) चार दिन की यात्रा पर सबरीमाला मंदिर के लिए रवाना किया गया।
थंका अंकी की यह परंपरा 41-दिवसीय मंडला पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके दौरान हर साल लगभग 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सबरीमाला पहुंचते हैं। यह स्वर्ण वस्त्र 26 दिसंबर को दीपाराधना के समय भगवान अयप्पा को धारण कराया जाएगा, जो भक्ति, समर्पण और नवचेतना का प्रतीक माना जाता है।
यात्रा के दौरान लिए गए वीडियो फुटेज में केसरिया वस्त्र पहने भारी संख्या में श्रद्धालु नजर आए, जो फूलों से सजे पालकी के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए चल रहे थे। मंदिर परिसर श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक ऊर्जा से गूंज उठा।
- Dec 23, 2025 09:34 IST
इंडिगो को तुर्की से लीज पर लिए विमान मार्च 2026 के बाद उड़ाने की इजाजत नहीं — DGCA का सख्त रुख
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/indigo-5-airplanes-dgca-extension-till-march-31-2025-12-23-09-34-53.jpg)
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo के संचालन पर एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने फिर सख्त रुख अपनाया है। बीते दिनों इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण देशभर में बड़ी असुविधा पैदा हुई थी, जिसके बाद एयरलाइन पर नियामक की पैनी नजर बनी हुई है। इसी बीच तुर्की की कोरेंडन एयरलाइंस से लीज पर लिए गए पांच Boeing 737 विमानों की संचालन अवधि पर DGCA ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
DGCA ने इंडिगो को ये पांच लीज पर लिए विमान केवल 31 मार्च 2026 तक उड़ाने की अनुमति दी है। नियामक ने साफ कहा है कि यह अंतिम एक्सटेंशन है और इसके बाद किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं दिया जाएगा। यह अनुमति इंडिगो की उस अंडरटेकिंग के आधार पर दी गई है जिसमें एयरलाइन ने बताया था कि उनके नए लॉन्ग रेंज एयरक्राफ्ट A321-XLR फरवरी 2026 तक डिलीवर हो जाएंगे।
DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन लीज्ड विमानों पर एक सनसेट क्लॉज लागू है, जिसके तहत 31 मार्च 2026 के बाद इनका भारत में संचालन पूरी तरह बंद करना होगा। तुर्की से लिए गए इन पांच B737 विमानों की लीज भी इसी तारीख को खत्म हो रही है।
- Dec 23, 2025 08:48 IST
चटगांव में हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत ने बांग्लादेशीयों के लिए वीजा सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित की
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bangladesh-protest-2025-12-23-08-47-52.webp)
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चटगांव में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद भारत ने इंडियन वीजा एप्लीकेशन सेंटर्स में वीज़ा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दी थीं। इसके जवाब में बांग्लादेश ने भी भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं।
बांग्लादेश ने खुलना, राजशाही और चट्टोग्राम में वीज़ा सेवाएं बंद कर दी हैं। चटगांव में प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय वीज़ा कार्यालय पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी।
भारत ने रविवार को चटगांव स्थित इंडियन वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर में सेवाएं बंद की थीं। यह निर्णय शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़के प्रदर्शनों के चलते लिया गया। हादी को पिछले वर्ष हुए शेख हसीना विरोधी आंदोलन के प्रमुख नेताओं में गिना जाता है।
- Dec 23, 2025 08:41 IST
केंद्र ने NIA के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेटे को मूल कैडर महाराष्ट्र भेजने का फैसला लिया
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the proposal of the Ministry of Home Affairs for premature repatriation of Director General of the National Investigation Agency (NIA) Sadanand Vasant Date, a 1990-batch Indian Police Service officer to his parent cadre… pic.twitter.com/0abIMWJmUf
— ANI (@ANI) December 23, 2025केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेटे को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेजने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डेटे की यह रिपैट्रिएशन नियुक्ति मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में दर्ज है।
सदानंद डेटे 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान अपनी वीरता के लिए जाने जाते हैं, जहां गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया था। उनकी बहादुरी और नेतृत्व क्षमता उन्हें महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार बनाती है, क्योंकि मौजूदा DGP रश्मि शुक्ला 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली हैं।
माना जा रहा है कि डेटे की यह समयपूर्व वापसी केंद्र की रणनीतिक कैडर रोटेशन नीति का हिस्सा है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है। महाराष्ट्र में लगातार बदलते सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए, डेटे का अनुभव राज्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें