
lucknow weather
UP Today Weather Updates 23 December: उत्तर प्रदेश में ठंड अब अपने चरम पर पहुंचती नजर आ रही है। सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सोमवार को लखनऊ समेत कई जिलों में दृश्यता इतनी कम रही कि सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई, लेकिन कोहरे से कोई राहत नहीं मिली।
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 22.12.2025 pic.twitter.com/lDHBNUZDcT
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) December 22, 2025
यह भी पढ़ें: हर सांसद-विधायक कमीशन लेता है, 10 नहीं तो 5 परसेंट ही सही: जीतनराम मांझी के बयान से बिहार की राजनीति में मचा भूचाल
25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ समेत करीब 25 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। कई इलाकों में सुबह दृश्यता 10 से 20 मीटर तक सिमट गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें: विधान सभा में जमकर गरजे सीएम योगी बोले- ऐसी कार्रवाई करेंगे कि “फातिया” पढ़ने का भी मौका नहीं मिलेगा
लखनऊ में ठंड का उतार-चढ़ाव
राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। दिन में हल्की धूप निकलने से तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Realised Maximum/Minimum Temperature and Departure from Normal (In Last 24 Hours) pic.twitter.com/bxTI2TSvfb
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) December 22, 2025
सबसे ठंडा रहा बाराबंकी
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो बाराबंकी सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इटावा में 6.4 डिग्री, शाहजहांपुर में 6.5 डिग्री, जबकि कानपुर और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
40 शहरों में कोहरे का असर
लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज समेत करीब 40 शहरों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वाहन रेंगते हुए चलते दिखे और लोग घरों से निकलने में हिचकिचाते रहे। up weather today
उत्तर प्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 22-12-2025 pic.twitter.com/Cf48axdgsw
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) December 22, 2025
ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
रेल और हवाई यातायात प्रभावित
कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और इटावा रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं कानपुर-काशी समेत कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में भी देरी दर्ज की गई। UP Weather Today News
कोहरे के चलते हादसे, 5 की मौत
घने कोहरे की वजह से प्रदेश में सड़क हादसे भी सामने आए हैं। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में एक कार जा घुसी, जिसमें बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। वहीं कानपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें