Advertisment

उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

यूपी सरकार ने 2025-26 का 24,496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें उद्योग, ऊर्जा, स्वास्थ्य, नगर विकास, तकनीकी शिक्षा और महिला-बाल विकास पर विशेष जोर है। गन्ना किसानों और चीनी मिलों के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
up-anupurak-budget-2025-industrial-health-energy-focus-hindi-zxc

UP Anupurak Budget 2025:  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का 24,496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यह बजट पेश करते हुए कहा कि यह अनुपूरक बजट राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

Advertisment

इस अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है, जबकि वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था। इसमें राजस्व लेखा का व्यय 18,369.30 करोड़ रुपये और पूंजी लेखा का व्यय 6,127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।

इन छेत्रों में होगा विस्तार

सरकार ने अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास (Industrial Development) के लिए 4,874 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे राज्य में निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ऊर्जा क्षेत्र के लिए 4,521 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो बिजली आपूर्ति और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा।

स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। स्वास्थ्य विभाग के लिए 3,500 करोड़ रुपये और मेडिकल शिक्षा (Medical Education) के लिए 423 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। यह स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के विस्तार को बढ़ावा देगा।

Advertisment

नगर विकास और तकनीकी शिक्षा पर फोकस

अनुपूरक बजट में नगर विकास (Urban Development) के लिए 1,758.56 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। तकनीकी शिक्षा के लिए 639.96 करोड़ रुपये, जबकि महिला और बाल विकास (Women & Child Development) के लिए 535 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें - Latest Updates 22 December: PM मोदी की चादर अजमेर शरीफ में पेश होगी, इंदौर-रीवा-सीधी फ्लाइट होगी शुरू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का CG दौरा

इसके अलावा नेडा (NEDA) के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को मजबूती मिलेगी।

Advertisment

गन्ना किसानों के लिए राहत

वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में गन्ना और चीनी मिलों (Sugarcane & Sugar Mills) के लिए 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। यह गन्ना किसानों के भुगतान और मिलों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें : Breaking News Live Update: IND vs PAK अंडर-19 एशिया कप, भारत ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला

यूपी का जीएसडीपी 31 लाख 914 करोड़

सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश का GSDP अब 31 लाख 914 करोड़ रुपये आंका गया है और प्रदेश अभी भी Revenue Surplus State बना हुआ है, जो राज्य की वित्तीय प्रबंधन क्षमता को दर्शाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें - मथुरा: श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 को राज्यपाल की मंजूरी, जानें श्रद्धालुओं को क्या फायदा होगा

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित 

UP Anupurak Budget 2025 UP Supplementary Budget 2025 UP Budget 2025-26 UP GSDP 2025 UP Industrial Development Budget UP Health Budget Uttar Pradesh Assembly Budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें